विज्ञापन
This Article is From Sep 29, 2016

पाकिस्तान ने दिया संकेत, टाला जा सकता है सार्क शिखर सम्मेलन

पाकिस्तान ने दिया संकेत, टाला जा सकता है सार्क शिखर सम्मेलन
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के विदेश मामलों के सलाहकार सरताज अजीज (फाइल फोटो)
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
भारत और तीन अन्‍य सार्क देशों ने सम्मेलन में शरीक होने की अनिच्छा जताई
सरताज अजीज के मुताबिक एक देश के हटने से भी सम्‍मलेन नहीं हो सकता
सार्क सचिवालय ने हालांकि अभी तक औपचारिक रूप से सूचना नहीं दी
इस्लामाबाद: पाकिस्तान ने बुधवार को संकेत दिया कि भारत के शरीक होने से इनकार करने की स्थिति में यहां नवंबर में होने वाले दक्षेस सम्मेलन को टाला जा सकता है. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के विदेश मामलों के सलाहकार सरताज अजीज ने बताया, 'सार्क नियमों के मुताबिक यदि कोई एक देश भी शरीक होने से इनकार करता है तो सम्मेलन नहीं हो सकता.'

इस्लामाबाद में होने वाले शिखर सम्मेलन में भाग नहीं लेने के भारत और तीन अन्य सार्क सदस्य देशों (अफगानिस्तान, भूटान और बांग्लादेश) द्वारा संगठन के अध्यक्ष नेपाल को सूचना दिए जाने के बाद सम्मेलन का आयोजन होने की संभावना नजर नहीं आने पर उनका बयान आया है.

इन चारों देशों ने सम्मेलन में शरीक होने की अनिच्छा जताई है. अजीज ने कहा कि ऐसा पहली बार नहीं हुआ है कि भारत क्षेत्रीय सम्मेलन में शरीक नहीं हो रहा है और इसने पहले भी चार बार सम्मेलन को टलवाया है. हालांकि, उन्होंने कहा कि सम्मेलन को टालना संभव है, लेकिन सार्क सचिवालय ने अब तक सरकार को सूचना नहीं दी है.

सार्क चार्टर के मुताबिक यदि किसी एक देश का नेतृत्व यदि कार्यक्रम में शरीक नहीं होता है तो यह सम्मेलन खुद-ब-खुद निलंबित या रद्द हो जाता है. उरी में भारतीय सेना के ठिकाने पर आतंकवादियों के हमले में 18 सैनिकों के शहीद होने के बाद दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ रहा है.

भारत के अलावा सार्क सदस्यों - बांग्लादेश, भूटान और अफगानिस्तान ने भी सम्मेलन से दूरी बना ली, इन देशों ने पाकिस्तान पर अप्रत्यक्ष आरोप लगाया है कि वह एक ऐसा माहौल बना रहा है, जो सम्मेलन को सफलतापूर्वक कराने के लिए सही नहीं है. मौजूदा परिस्थितियों का हवाला देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सार्क सम्मेलन में शरीक नहीं होने का फैसला करने के एक दिन बाद यह घटनाक्रम हुआ. सार्क की स्थापना 1985 में हुई थी. अफगानिस्तान, बांग्लादेश, भूटान, भारत, मालदीव, नेपाल, पाकिस्तान और श्रीलंका इसके सदस्य देश हैं.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सार्क सम्मेलन, सार्क समिट, इस्लामाबाद, पाकिस्तान, नेपाल, उरी आतंकी हमला, उड़ी आतंकी हमला, SAARC Summit, Islamabad, Pakistan, Nepal, Uri Terror Attack