विदेश मंत्री एस जयशंकर ने मंगलवार को मॉरीशस में भारतीय प्रवासियों को संबोधित करते हुए कहा कि यह समुदाय शांति, बहुलवाद, साझा प्रगति और सार्वभौमिक भाईचारे जैसे भारत के मूल्यों का एक बेहतरीन उदाहरण है. जयशंकर ने एक कार्यक्रम के दौरान भारतीय समुदाय के सदस्यों से मुलाकात की और मॉरीशस में विश्वास और उत्साह को जीवित रखने के लिए उनका आभार जताया.
जयशंकर दो देशों की यात्रा के अंतिम चरण में रविवार रात मालदीव से यहां पहुंचे थे.
Feels like homecoming.
— Dr. S. Jaishankar (@DrSJaishankar) February 23, 2021
Thank the vibrant Indian community for keeping our faith & fervour alive in Mauritius. A shining example of all that India stands for – peace, pluralism, shared progress & universal brotherhood - values more relevant than ever today. pic.twitter.com/pPtzeMG33I
उन्होंने ट्विटर पर कहा, 'ऐसा लग रहा है कि घर आ गया हूं. मॉरीशस में हमारे विश्वास और उत्साह को जीवित रखने के लिए जीवंत भारतीय समुदाय का धन्यवाद. शांति, बहुलवाद, साझा प्रगति और सार्वभौमिक भाईचारे जैसे भारत के मूल्यों का एक बेहतरीन उदाहरण है.'
जयशंकर ने कहा, 'मैंने एक राजनयिक के रूप में अपने लंबे करियर में और अब विदेश मंत्री के रूप में कई देशों की यात्रा की है, लेकिन मुझे आपसे कहना होगा कि मॉरीशस का दौरा हमेशा अलग होता है, यह वास्तव में ऐसा लगता है कि मानो घर आ गया हूं.'
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं