विज्ञापन

न्यूयॉर्क में कनाडा की विदेश मंत्री से मिले जयशंकर, दिया भारत आने का न्‍यौता

जयशंकर ने अपनी इसी पोस्‍ट में बताया कि उन्‍होंने कनाडा की विदेश मंत्री को भारत आने के लिए आमंत्रण दिया है और अब वह उनका स्‍वागत करने के लिए उत्सुक हैं.

न्यूयॉर्क में कनाडा की विदेश मंत्री से मिले जयशंकर, दिया भारत आने का न्‍यौता
  • जयशंकर ने न्यूयॉर्क में कनाडा की विदेश मंत्री अनिता आनंद से भारत-कनाडा संबंधों को मजबूत करने पर चर्चा की_
  • दोनों देशों ने हाल ही में राजनयिक संबंधों को पुनर्स्थापित करने के लिए उच्चायुक्तों की नियुक्ति की है.
  • एस जयशंकर ने अनिता आनंद को भारत आने का आमंत्रण दिया है और उनका स्वागत करने के लिए उत्सुकता व्यक्त की है.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्‍ली:

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने सोमवार को अपनी कनैडियन समकक्ष अनिता आनंद से मुलाकात की. यह मुलाकात न्‍यूयॉर्क में हुई जहां पर दोनों के बीच भारत और कनाडा के बीच राजनयिक संबंधों को मजबूत करने पर चर्चा हुई. जयशंकर ने इस मीटिंग को लेकर एक्‍स पर पोस्‍ट किया. आपको बता दें कि साल 2023 में दोनों देशों के बीच संबंध काफी बिगड़ गए थे. हाल ही में भारत ने कनाडा में अपने हाई कमिश्‍नर को नियुक्‍त किया है तो वहीं कनाडा ने भी यही कदम उठाया है. 

एक्‍स पर किया पोस्‍ट 

एस जयशंकर ने अपनी पोस्‍ट में लिखा, 'कनाडा की विदेश मंत्री अनिता आनंद के साथ आज सुबह न्‍यूयॉर्क में एक अच्‍छी मुलाकात हुई.' उन्‍होंने आगे लिखा, 'संबंधों के पुनर्निर्माण के लिए उच्चायुक्तों की नियुक्ति स्वागत योग्य है. आज इस संबंध में आगे के कदमों पर चर्चा हुई.' इसके साथ ही जयशंकर ने अपनी इसी पोस्‍ट में बताया कि उन्‍होंने कनाडा की विदेश मंत्री को भारत आने के लिए आमंत्रण दिया है और अब वह उनका स्‍वागत करने के लिए उत्सुक हैं. दोनों नेताओं की मुलाकात संयुक्‍त राष्‍ट्र महासभा (उंगा) के 80वें सत्र से इतर हुई. 

पटरी पर आते रिश्‍ते 

दोनों देश इस समय संबंधों को फिर से पटरी पर लाने की कोशिशों में लगे हुए हैं. ऐसे में यह मुलाकात काफी अहम मानी जा रही है. साल 2023 में तत्‍कालीन कनाडाई पीएम जस्टिन ट्रूडो ने खालिस्‍तानी हरदीप सिंह निज्‍जर की हत्‍या के लिए भारत को दोषी ठहराया था. उन्‍होंने कहा था कि निज्‍जर की हत्‍या में भारत सरकार शामिल थी. इसके बाद से ही दोनों देशों के संबंध पटरी से उतर गए थे. भारत और कनाडा दोनों ने ही इसकी प्रतिक्रिया में अपने-अपने देशों से राजनयिकों को निकाल दिया था. यहां से दोनों देशों के संबंधों में दशकों बाद कड़वाहट देखी गई थी.

ट्रूडो के अजीबो-गरीबो दावे के बाद भारत ने पांच राजनयिकों के साथ ही हाई कमिश्‍नर को वापस बुलाया था. इसके बाद कनाडा  उतनी ही संख्‍या में भारतीय राजनयिकों को न‍िष्‍कासित कर दिया था. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com