विज्ञापन
This Article is From Jul 23, 2012

रूसी महिला ने प्रेमी को अस्पताल पहुंचाने की जल्दी में पांच को कुचला

Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
येकातेरिना जौल (24) ने अपनी लैंड रोवर कार सड़क किनारे चल रहे लोगों के झुंड से टकरा दी, जिससे पांच लोगों की मौत हो गई।
मॉस्को: मास्को के बाहरी इलाके में एक महिला ने अपनी कार से पांच पैदल यात्रियों को कुचल दिया। उसने शराब पीकर गाड़ी चलाने की बात कबूली है लेकिन उसने यह दावा किया है कि वह अपने प्रेमी को अस्पताल ले जा रही थी।

घटना की जानकारी समाचार एजेंसी आरआईए नोवोस्ती ने रूसी समाचार पत्र  'मास्कोवस्की कामसोमोत्लेट' के हवाले से दी। यह घटना मास्को से लगभग 20 किमी दूर स्टारया कुपावाना में शनिवार देर रात हुई।

रपट के मुताबिक येकातेरिना जौल (24) ने अपनी लैंड रोवर कार सड़क किनारे चल रहे लोगों के झुंड से टकरा दी, जिससे पांच लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में एक पांच साल की बच्ची भी शामिल है। समाचार पत्र की रपट के मुताबिक एक और छोटी बच्ची अस्पताल में भर्ती की गई है। उसकी हालत स्थिर है।

वेबसाइट 'वेस्टी डॉट रू' ने जौल के हवाले से कहा कि जौल ने स्वीकारा कि उसने अत्यधिक  शराब पी ली था लेकिन वह अपने प्रेमी को अस्पताल ले जा रही थीं क्योंकि एक पार्टी के दौरान उसका दम घुटने लगा था। प्रदेश की पुलिस ने जौल के  बयान पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी। लेकिन उस पर एक मामला दर्ज कर लिया है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Russian Woman Kills 5, Woman Kills 5 While Taking Boyfriend To Hospital, रूसी महिला ने पांच को कुचला, प्रेमी को जल्दी अस्पताल पहुंचाने के चक्कर में पांच को कुचला
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com