विज्ञापन
This Article is From Mar 06, 2018

रूस का विमान सीरिया में क्रैश, चालक दल के 6 सदस्यों सहित 32 लोगों की मौत

सीरिया में एक रूसी परिवहन विमान खमेइमिम एयरबेस के पास लैंडिंग के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गया. हादसे में छह चालक दल के सदस्यों सहित कुल 32 लोगों की मौत हो गई.

रूस का विमान सीरिया में क्रैश, चालक दल के 6 सदस्यों सहित 32 लोगों की मौत
विमान में चालक दल के 6 सदस्यों सहित कुल 32 लोग सवार थे. (प्रतीकात्मक फोटो)
मॉस्को: सीरिया में एक रूसी परिवहन विमान खमेइमिम एयरबेस के पास लैंडिंग के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गया. हादसे में छह चालक दल के सदस्यों सहित कुल 32 लोगों की मौत हो गई. रूसी रक्षा मंत्रालय ने इस घटना की पुष्टि की है. रक्षा मंत्रालय हादसे की वजह की जांच कर रहा है. हालांकि शुरुआती जांच में यह बात सामने आ रही है कि कुछ तकनीकी खामी की वजह से यह हादसा हुआ 

यह भी पढ़ें : इस वजह से रूस में यात्री विमान हुआ था दुर्घटनाग्रस्त, जांच में हुआ खुलासा

रूसी रक्षा मंत्रालय ने अपने बयान में कहा, 'करीब 3 बजे रूस का An-26 ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट खमेइमिम एयरबेस के
पास लैंडिंग के दौरान क्रैश हो गया. प्लेन में सवार सभी लोगों की मौत हो गई.' बयान में बताया गया है कि क्रैश के बाद
प्लेन में कोई आग नहीं लगी है और घटना की जांच के लिए एक कमीशन बिठाई गई है.

VIDEO : मलेशियाई विमान हमले का जिम्मेदार कौन?


गौरतलब है कि 13 फरवरी को रूस का एक यात्री विमान मॉस्को के बाहरी इलाके में दुर्घटनाग्रस्त हो गया था. उसमें चालक दल के छह सदस्यों सहित कुल 71 लोगों की मौत हो गई थी. रूसी मीडिया की खबर के मुताबिक राजधानी के दोमोदेदोवो हवाईअड्डा से उड़ान भरने के बाद विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ था. यह विमान यूराल स्थित शहर ओर्स्क जा रहा था.   

(इनपुट : एजेंसी)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com