विज्ञापन
This Article is From Jan 24, 2024

VIDEO: 65 यूक्रेनी युद्धबंदियों को ले जा रहा रूसी सैन्य विमान क्रैश, बना आग का गोला

समाचार एजेंसी रिया-नोवोस्ती ने रक्षा मंत्रालय के हवाले से बताया, "विमान में 65 कैद किए गए यूक्रेनी सैन्यकर्मी थे, जिन्हें एक्सचेंज के लिए बेलग्रूड क्षेत्र में ले जाया जा रहा था... उनके साथ छह क्रू सदस्य तथा तीन एस्कॉर्ट भी विमान में मौजूद थे..."

VIDEO: 65 यूक्रेनी युद्धबंदियों को ले जा रहा रूसी सैन्य विमान क्रैश, बना आग का गोला
रूसी विमान में 65 यूक्रेनी युद्धबंदी, छह क्रू सदस्य तथा तीन एस्कॉर्ट मौजूद थे...

रूस ने बुधवार को कहा कि 65 यूक्रेनी युद्धबंदियों को ले जा रहा उनका आईएल-76 ट्रांसपोर्ट विमान यूक्रेन की सीमा के निकट पश्चिमी बेलग्रूड क्षेत्र में क्रैश हो गया है.

क्रैश के एक वीडियो में देखा जा सकता है कि विमान तेज़ी से नीचे गिर रहा है. वीडियो देखकर साफ महसूस हो रहा है कि पायलट का विमान से नियंत्रण खत्म हो चुका था, और एक रिहायशी इलाके में जा गिरा.

विमान अपने दाएं पंख के बल गिरा, और तुरंत ही आग की लपटों से घिर गया था.

समाचार एजेंसी AFP ने रूसी रक्षा मंत्रालय के हवाले से कहा, "पूर्वाह्न लगभग 11 बजे मॉस्को टाइम (0800 GMT) पर आईएल-76 विमान रूटीन फ्लाइट के दौरान बेलग्रूड क्षेत्र में क्रैश हो गया..."

समाचार एजेंसी रिया-नोवोस्ती ने रक्षा मंत्रालय के हवाले से बताया, "विमान में 65 कैद किए गए यूक्रेनी सैन्यकर्मी थे, जिन्हें एक्सचेंज के लिए बेलग्रूड क्षेत्र में ले जाया जा रहा था... उनके साथ छह क्रू सदस्य तथा तीन एस्कॉर्ट भी विमान में मौजूद थे..."

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: