विज्ञापन
This Article is From Aug 27, 2011

खतरा बना अंतरिक्ष में गुम हुआ रूसी उपग्रह!

सूत्र ने कहा कि यह उपग्रह ग्लोनास और जीपीएस समूह व ग्लोबलस्टार व इरिडियम उपग्रह सहित अन्य दूरसंचार उपग्रहों से टकरा सकता है।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
मास्को: अंतरिक्ष में गुम हुआ एक रूसी उपग्रह अन्य अंतरिक्ष यानों या उपग्रहों के लिए खतरा पैदा कर सकता है। समाचार एजेंसी 'शिन्हुआ' ने रूसी अंतरिक्ष उद्योग के एक सूत्र के हवाले से बताया कि 18 अगस्त को एक्सप्रेस-एएम4 उपग्रह गुम हो गया था। सूत्र ने इंटरफैक्स समाचार एजेंसी से कहा कि एक्सप्रेस-एएम4 सालों तक या दशकों तक अपनी कक्षा में रह सकता है। सूत्र ने कहा कि यह उपग्रह ग्लोनास और जीपीएस समूह व ग्लोबलस्टार व इरिडियम उपग्रह सहित अन्य दूरसंचार उपग्रहों से टकरा सकता है। वैसे यह गुम हुआ उपग्रह अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन के लिए खतरा नहीं बन सकता, क्योंकि वह उच्च कक्षा में है। रशियन स्पेस फोर्सेस का स्पेस मॉनिटरिंग सिस्टम अन्य अंतरिक्ष यानों के प्रक्षेपण से पहले अमेरिकी युनाइटेड स्पेस ऑपरेशन सेंटर की मदद से एक्सप्रेस-एएम4 की स्थिति पता करने की दिशा में काम कर रहा है। वैसे रशियन स्पेस फोर्सेस को एक्सप्रेस-एएम4 पर दोबारा नियंत्रण हासिल करने की बहुत थोड़ी उम्मीद है, क्योंकि इसके बूस्टर से अलग होने के बाद ही इसकी बैटरी खत्म हो गई थीं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
रूसी उपग्रह, अंतरिक्ष, खतरा
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com