विज्ञापन
This Article is From Mar 27, 2018

शॉपिंग मॉल में लगी आग को व्लादिमिर पुतिन ने आपराधिक लापरवाही बताया

उन्होंने कहा, ‘हम जनांकीकी की बात कर रहे हैं और इतने लोगों की जान जा रही है.

शॉपिंग मॉल में लगी आग को व्लादिमिर पुतिन ने आपराधिक लापरवाही बताया
व्लादिमिर पुतिन (फाइल फोटो)
मॉस्को: साइबेरियाई मॉल में आग लगने के बाद मौके पर पहुंचे देश के राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन ने आज कहा कि यह आपराधिक लापरवाही है. साइबेरिया के केमेरोवो शहर में स्थित शॉपिंग मॉल में लगी आग में 64 लोग मारे गये हैं.

क्रेमलिन की ओर से जारी बयान के अनुसार, केमेरोवो में पुतिन ने अधिकारियों से कहा, ‘यहां क्या हो रहा है? यह सशस्त्र विद्रोह/ संघर्ष नहीं है. यह कोई अचानक हुआ मिथेन गैस का रिसाव नहीं है। लोग, बच्चे यहां आराम करने आये थे.’

VIDEO: मॉल में लगी आग तो बचने के लिए खिड़कियों से कूदे लोग, बच्चे भी जलकर मरे

उन्होंने कहा, ‘हम जनांकीकी की बात कर रहे हैं और इतने लोगों की जान जा रही है. किस कारण? सिर्फ किसी आपराधिक लापरवाही के कारण.’


 





(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com