विज्ञापन
This Article is From Jul 16, 2021

साइबेरिया में 17 लोगों के साथ लापता हुए रूस के विमान का पता चला, यात्री और क्रू मेंबर सुरक्षित

रूस के 17 लोगों के साथ लापता हुए विमान का पता चल लगा है. जानकारी के अनुसार, सभी यात्री व चालक दल के सदस्य सुरक्षित हैं.

साइबेरिया में 17 लोगों के साथ लापता हुए रूस के विमान का पता चला, यात्री और क्रू मेंबर सुरक्षित
प्रतीकात्‍मक फोटो

रूस के 17 लोगों के साथ लापता हुए विमान का पता चल लगा है. जानकारी के अनुसार, सभी यात्री व चालक दल के सदस्य सुरक्षित हैं. इससे पहले समाचार एजेंसी AFP ने  स्‍थानीय एजेंसियों के  हवाले से साइबेरिया एरिया में में रूस का विमान लापता होने की जानकारी दी थी.न्‍यूज एजेंसी RIA Novosti, TASS and Interfax के अनुसार, 17 लोगों के साथ उड़ान पर जा रहा यह विमान रडार से गायब हो गया था. पूर्व में विमान में 13 लोगों के होने की जानकारी दी गई थी. Interfax के अनुसार, विमान स्‍थानीय एयरलाइन साइबेरियन लाइट एविऐशन के लिए उड़ान पर था और इसे साइबेरिया की राजधानी टोमस्‍क (Tomsk) में लैंड करना था. गौरतलब है कि एंटोनोव विमानों (Antonov planes) का निर्माण सोवियत संघ काल के दौरान हुआ था लेकिन इन्‍हें अभी भी के इस्‍तेमाल किया जा रहा है. 



(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com