विज्ञापन
This Article is From May 08, 2018

दमित्री मेदवेदेव फिर बने रूस के प्रधानमंत्री

दमित्री मेदवेदेव को एक बार फिर भारी बहुमत से रूस का प्रधानमंत्री चुन लिया गया है.

दमित्री मेदवेदेव फिर बने रूस के प्रधानमंत्री
दमित्री मेदवेदेव.
मॉस्को: दमित्री मेदवेदेव को एक बार फिर भारी बहुमत से रूस का प्रधानमंत्री चुन लिया गया है. संसद ने राष्ट्रपति व्लादीमीर पुतिन के लंबे समय से सहयोगी रहे मेदवेदेव को इस पद पर लाने के लिए व्यापक समर्थन दिया.

रूसी संसद ड्यूमा में मेदवेदेव ने कहा, 'मैं देश के विकास के लिए सबकुछ करने के लिए तैयार हूं.' इस दौरान पुतिन भी वहां मौजूद थे. मेदवेदेव इससे पहले भी 2008 से 2012 तक क्रेमलिन में रह चुके हैं.

मेदवेदेव की उम्मीदवारी के पक्ष में 374 सांसदों ने वोट दिया, जबकि महज 56 ने उनकी उम्मीदवारी का विरोध किया.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com