विज्ञापन
This Article is From Feb 19, 2013

सीमेंट की पाइप में मिला रूस के सांसद का शव

मास्को: मास्को में एक सीमेंट की पाइप में एक सांसद का शव पाए जाने के बाद लगभग 12 लोगों को हिरासत में लिया गया है। जांचकर्ताओं ने सोमवार को यह जानकारी दी है।

सत्तारूढ़ युनाइटेड रसिया पार्टी के लिपस्टेक शहर के सांसद मिखाइल पाखोमोव (36) पिछले एक सप्ताह से लापता थे। मिखाइल की हत्या की जांच शुरू कर दी गई है।

जांच समिति के प्रवक्ता ने बताया कि पाखोमोव का शव मास्को के नोगिंस्क जिले में ओबुखोवो गांव स्थित एक निजी गैराज में सीमेंट की एक पाइप में पाया गया।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
रूसी सांसद, रूसी सांसद का शव, सीमेंट पाइप में मिला शव, Russian Minister, Russian Minister Body Found