काहिरा:
मिस्र के शर्म-अल-शेख से 17 बच्चों समेत 224 यात्रियों को रूस के सेंट पीटर्सबर्ग ले जा रहा रूसी विमान उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद सिनाई प्रायद्वीप में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। रूसी दूतावास ने कहा है कि हादसे में कोई भी जीवित नहीं बच सका। घटनास्थल पर मौजूद एक अधिकारी ने रॉयटर्स को बताया कि राहत एवं बचाव दल ने विमान के मलबे के पास सौ से ज्यादा शव बरामद किए हैं, इनमें पांच बच्चे भी शामिल है।
अधिकारी ने कहा, 'विमान दो हिस्सों में टूट गया। विमान के पिछले हिस्से में आग लग गई, वहीं अगला हिस्सा एक चट्टान से टकरा गया। हमने मलबे से सौ शव निकाले है और बाकी वहीं अंदर फंसे हैं।'
रूसी मीडिया की खबर के अनुसार, यह विमान पश्चिमी साइबेरिया स्थित एक छोटी एयरलाइन 'कोगलीमाविया' का था।
इससे पहले प्रधानमंत्री इस्माइल के कार्यालय ने इस हादसे की पुष्टि करते हुए एक बयान में बताया था कि एक रूसी यात्री विमान मध्य सिनाई में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। सूत्रों ने बताया कि विमान ने शर्म अल शेख के रेड सी रिजॉर्ट से सेंट पीटर्सबर्ग के लिए उड़ान भरी और कुछ ही देर बाद मिस्र के एयर ट्रैफिक कंट्रोलर का एयरबस से संपर्क टूट गया था।
मिस्र के नागर विमानन मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि रूसी विमान का मलबा नॉर्थ सिनाई के दक्षिणी अल-अरिश शहर में मिला है। कैबिनेट की ओर से जारी एक बयान के अनुसार, सैन्य विमानों ने पर्वतीय क्षेत्र में विमान का मलबा खोज लिया है और 45 एम्बुलेंस को मृत तथा घायलों को वहां से निकालने के लिए हादसे की जगह पर भेजा गया है।
सुरक्षा अधिकारियों का कहना है कि विमान में सवार सभी यात्रियों के मारे जाने की आशंका है, क्योंकि विमान पूरी तरह नष्ट हो चुका है। अधिकारी ने कहा, राहत दल और सुरक्षा बल जीवित बचे लोगों की तलाश में जुटे हुए हैं, हालांकि खराब मौसम के कारण इसमें दिक्कत आ रही है।
अधिकारी ने कहा, 'विमान दो हिस्सों में टूट गया। विमान के पिछले हिस्से में आग लग गई, वहीं अगला हिस्सा एक चट्टान से टकरा गया। हमने मलबे से सौ शव निकाले है और बाकी वहीं अंदर फंसे हैं।'
रूसी मीडिया की खबर के अनुसार, यह विमान पश्चिमी साइबेरिया स्थित एक छोटी एयरलाइन 'कोगलीमाविया' का था।
इससे पहले प्रधानमंत्री इस्माइल के कार्यालय ने इस हादसे की पुष्टि करते हुए एक बयान में बताया था कि एक रूसी यात्री विमान मध्य सिनाई में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। सूत्रों ने बताया कि विमान ने शर्म अल शेख के रेड सी रिजॉर्ट से सेंट पीटर्सबर्ग के लिए उड़ान भरी और कुछ ही देर बाद मिस्र के एयर ट्रैफिक कंट्रोलर का एयरबस से संपर्क टूट गया था।
मिस्र के नागर विमानन मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि रूसी विमान का मलबा नॉर्थ सिनाई के दक्षिणी अल-अरिश शहर में मिला है। कैबिनेट की ओर से जारी एक बयान के अनुसार, सैन्य विमानों ने पर्वतीय क्षेत्र में विमान का मलबा खोज लिया है और 45 एम्बुलेंस को मृत तथा घायलों को वहां से निकालने के लिए हादसे की जगह पर भेजा गया है।
सुरक्षा अधिकारियों का कहना है कि विमान में सवार सभी यात्रियों के मारे जाने की आशंका है, क्योंकि विमान पूरी तरह नष्ट हो चुका है। अधिकारी ने कहा, राहत दल और सुरक्षा बल जीवित बचे लोगों की तलाश में जुटे हुए हैं, हालांकि खराब मौसम के कारण इसमें दिक्कत आ रही है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं