विज्ञापन
This Article is From Mar 23, 2022

यूक्रेन संकट : NATO का आरोप, खुलेआम 'झूठ 'बोलकर रूस को राजनीतिक समर्थन दे रहा चीन

स्‍टोल्‍टेनबर्ग ने गुरुवार के नाटो शिखर सम्‍मेलन के पहले कहा, 'चीन ने रूस को राजनीतिक समर्थन दिया है जिसमें स्‍पष्‍ट झूठ और गलत सूचनाएं फैलाना शामिल है. सहयोगी इस बार से भी चिंतित है कि रूसी आक्रमण के लिए चीन मटेरियल सपोर्ट भी उपलब्‍ध करा सकता है.'

यूक्रेन संकट : NATO का आरोप, खुलेआम 'झूठ 'बोलकर रूस को राजनीतिक समर्थन दे रहा चीन
स्‍टोल्‍टेनबर्ग ने यूक्रेन पर हमला करने के लिए चीन पर रूस को राजनीतिक समर्थन देने का आरोप लगाया
ब्रसेल्‍स:

रूस-यूक्रेन संघर्ष मामले में NATO (North Atlantic Treaty Organization) प्रमुख  जेंस स्‍टोल्‍टेनबर्ग (Jens Stoltenberg) ने चीन पर गंभीर आरोप लगाए हैं. स्‍टोल्‍टेनबर्ग ने यूक्रेन पर हमला करने के लिए चीन पर रूस को राजनीतिक समर्थन देने का आरोप लगाया और बीजिंग को मॉस्‍को के युद्ध प्रयासों के लिए (war effort)के लिए मटेरियल सपोर्ट उपलब्‍ध कराने के खिलाफ चेतावनी भी दी. 

स्‍टोल्‍टेनबर्ग ने गुरुवार के नाटो शिखर सम्‍मेलन के पहले कहा, 'चीन ने रूस को राजनीतिक समर्थन दिया है जिसमें स्‍पष्‍ट झूठ और गलत सूचनाएं फैलाना शामिल है. सहयोगी इस बात से भी चिंतित है कि रूसी आक्रमण के लिए चीन मटेरियल सपोर्ट भी उपलब्‍ध करा सकता है.' उन्‍होंने कहा, 'मैं उम्‍मीद करता हूं कि नेता, चीन से संयुक्‍त राष्‍ट्र सुरक्षा परिषद के रूप में अपनी जिम्‍मेदारियों के निर्वहन का आव्‍हान करेंगे और इस युद्ध को तत्‍काल और शांतिपूर्ण तरीके से खत्‍म करने के आव्‍हान में शामिल होने को कहेंगे.

- ये भी पढ़ें -

* "“पश्चिम बंगाल में अनुच्छेद 355 लागू हो”: कांग्रेस नेता अधीर रंजन राष्ट्रपति से करेंगे मुलाकात
* "'दिल्ली के रिमोट कंट्रोल के लिए बैटरी...' : नवजोत सिंह सिद्धू ने AAP पर बोला हमला
* "छत्तीसगढ़ : नक्सल प्रभावित सुकमा जिले में हजारों आदिवासियों ने कलेक्टर दफ्तर घेरा

छत्तीसगढ : सुकमा के आदिवासियों ने कलेक्टर का किया घेराव, हजारों किसानों ने जताया विरोध

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com