विज्ञापन
This Article is From Feb 17, 2022

New Satellite Images : देखें Ukraine के पास Russian सेना की भारी तैनाती और नया सैन्य पुल

Russia Ukraine Conflict: रूस की तरफ से यूक्रेन के चारों ओर सेना, मिसाइलों और युद्धपोतों की तैनाती को यूरोप में शीत युद्ध के बाद सबसे गंभीर संकट कहा जा रहा है.  

New Satellite Images : देखें Ukraine के पास Russian सेना की भारी तैनाती और नया सैन्य पुल
Ukraine के पास Belarus बॉर्डर पर बने पुल से बढ़ा Russia के हमले का खतरा
New Delhi:

Russia Ukraine Crisis: यूक्रेन पर रूस के हमले का खतरा अभी टला नहीं है. नई सैटेलाइट तस्वीरों (New satellite images) में बेलारुस (Belarus), क्रीमिया (Crimea) और पश्चिमी रूस  (Western Russia) में सेना की बढ़ी हुई गतिविधियां दिख रही हैं. यह तस्वीरें रूस (Russia) के उस दावे का खंडन करती हैं कि यूक्रेन की सीमा से उसने सेनाओं को वापस बुला लिया है. अमेरिका (US) ने कहा है कि रूस ने यूक्रेन के बॉर्डर के पास 7000 सैनिक और तैनात कर दिए हैं. इनमें से कुछ बुधवार को पहुंचे. सैटेलाइट तस्वीरें देने वाली सेवा मैक्सर (Maxar) की हाई रेजोल्यूशन तस्वीरें बताती हैं कि पिछले 48 घंटों में बेलारुस-यूक्रेन बॉर्डर से 6 किलोमीटर दूर एक नया सैन्य पंटून ब्रिज बनाया गया है और 2014 में यूक्रेन से छीने गए क्रीमिया में सेना और हथियारों की तैनाती बढ़ी है. पश्चिमी रूस में भी रूस से अपनी सैन्य गतिविधि बढ़ाई हैं. अमेरिकी कंपनी की सैटेलाइट तस्वीरों में बेलारुस में  स्वचलित हथियारों की एक यूनिट को भी अभ्यास करते देखा गया.   49rcrm6o

बेलारूस-यूक्रेन बॉर्डर के पास प्रिपयात नदी पर नया सैन्य पंटून पुल बनने से पहले और बाद की तस्वीरें . Click here for high-res image.

इन तस्वीरों में दिखता है कि बेलारुस की अग्रिम चौकियों पर ज़मीन पर हमला करने वाले हेलीकॉप्टर तैनात किए गए हैं. एक नया और बड़ा फील्ड अस्पताल भी मैक्सर की तरफ से जारी ताजा सैटेलाइट तस्वीरों में दिख रहा है. अमेरिका की  सैटेलाइट तस्वीरें देने वाली प्राइवेट कंपनी ने बेलारूस में हाल ही में एयरलिफ्ट हुए एक 'महत्वपूर्ण सैन्य दस्ते' और  थलसेना दस्ते की बेलारुस के एक एयरफील्ड पर तैनाती की तस्वीरें भी साझा की हैं.  

f18h5lm

क्रीमिया ((Crimea) के पास काले सागर के तट पर ओपुक ट्रेनिंग इलाके (Opuk training area)  में सेना और उपकरणों की तैनाती. Click here for high-res image.

ha5q3i78

क्रीमिया में लेक डोननुज़लाव (Lake Donuzlav) और नोवूजरनोए (Novoozernoye) इलाके के पास सैनिकों और हथियारों की तैनाती.  . Click here for high-res image.

रूस की तरफ से यूक्रेन के चारों ओर सेना, मिसाइलों और युद्धपोतों की तैनाती को यूरोप में शीत युद्ध के बाद सबसे गंभीर संकट कहा जा रहा है.  

3s7ct9sg

कुर्स्क (Kursk) के पूर्व में पोस्तोयेल्ये दवोरी ( Postoyalye Dvory) ट्रेनिंग इलाके में सेना और हथियारों की तैनाती जारी है.    Click here for high-res image.

NATO ने इस बात को मानने से इंकार किया है कि यूक्रेन की सीमा से खतरा टल गया है. NATO के चीफ जेन्स स्टोल्टेनबर्ग (Jens Stoltenberg) ने कहा, " रूस ने यह साफ कर दिया है कि वो दशकों से चले आ रहे सुरक्षा मानकों के मूल सिद्धांतों को चुनौती देने  को तैयार है और वो ऐसा बलपूर्वक करना चाहता है." 

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन (Vladimir Putin) ने यूक्रेन से मांग की है कि वो  NATO में शामिल होने की महत्वकांक्षा छोड़ दे और वो पश्चिमी देशों के प्रभाव को धकेलकर पूर्वी यूरोप के सुरक्षा नक्शे को भी बदलना चाहता है. 

kkc115u8

रूस की तरफ से यूक्रेन के चारों ओर सेना, मिसाइलों और युद्धपोतों की तैनाती को यूरोप में शीत युद्ध के बाद सबसे गंभीर संकट कहा जा रहा है.  

लेकिन अमेरिका और EU की तरफ से आर्थिक प्रतिबंधों बढ़ाने की चेतावनी के साथ पश्चिमी देशों के नेता रूस के साथ मामले को बातचीत से सुलझाना चाहते हैं और रूस ने यह संकेत दिया है कि वो अपनी सेना को पीछे हटाने के लिए तैयार है.  

इसी प्रयास में रूस के रक्षा मंत्री ने बुधवार को कहरा था कि क्रीमिया में युद्धाभ्यास खत्म हो गया है और सेनाएं अपने ठिकानों की ओर लौट रही हैं. क्रीमिया को रूस ने 2014 में यूक्रेन से छीन लिया था.   

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com