विज्ञापन
This Article is From May 16, 2025

रूस-यूक्रेन एक हजार युद्ध बंदियों की अदला-बदली पर हुए सहमत

रूस और यूक्रेन इंस्‍तांबुल में 1,000 युद्ध बंदियों की अदला-बदली पर सहमत हुए हैं. युद्ध की शुरुआत के बाद से यह सबसे बड़ी अदला-बदली है.

रूस-यूक्रेन एक हजार युद्ध बंदियों की अदला-बदली पर हुए सहमत
इस्‍तांबुल:

Russia-Ukraine Peace Talks: रूस और यूक्रेन के बीच करीब 3 साल से चल रहे संघर्ष में पहली बार अच्‍छी खबर आई है. रूस और यूक्रेन के प्रतिनिधिमंडल के बीच तुर्किये के इस्‍तांबुल में दोनों देशों के बीच शांति बैठक हुई. इस दौरान दोनों देशों के बीच 1,000 युद्ध बंदियों की अदला-बदली पर सहमती बनी है.  युद्ध की शुरुआत के बाद से यह सबसे बड़ी अदला-बदली है. यूक्रेन के रक्षा मंत्री रुस्‍तम उमरोव ने यह जानकारी दी है. यूक्रेन और रूस के बीच लंबे समय से चल रही जंग को खत्म करने के लिए इस्तांबुल में दोनों देशों के बीच शांति बैठक हुई. दोनों देश काफी लंबे वक्‍त से युद्ध में हैं और हाल के दिनों में दोनों ने ही शांति वार्ता को लेकर सहमति जताई है. 

रूस और यूक्रेन के प्रतिनिधिमंडलों ने तीन साल में पहली बार प्रत्यक्ष शांति वार्ता के लिए इस्तांबुल में मुलाकात की. हालांकि यूक्रेन के एक वरिष्ठ अधिकारी ने रूस पर तुर्किये में शांति वार्ता के दौरान ‘अस्वीकार्य मांगें' रखने का आरोप लगाया है. तुर्किये और यूक्रेन के अधिकारियों ने कहा कि रूस के साथ शांति वार्ता दो घंटे से भी कम समय में समाप्त हो गई. 

रूस परिणामों से संतुष्‍ट है: मेडिंंस्‍की

इस्तांबुल में शांति वार्ता के बाद रूस के प्रतिनिधिमंडल के प्रमुख व्लादिमीर मेडिंस्की ने वार्ता के बाद शुक्रवार को कहा कि रूस परिणामों से संतुष्ट है और यूक्रेन के साथ बातचीत जारी रखने के लिए तैयार है. 

मेडिंस्की ने कहा कि रूस और यूक्रेन आने वाले दिनों में 1,000 युद्धबंदियों की अदला-बदली करने पर सहमत हुए हैं, जो संघर्ष की शुरुआत के बाद से इस तरह की सबसे बड़ी अदला-बदली है. 

रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध विराम और पुतिन और जेलेंस्‍की की बैठक को लेकर भी चर्चा की गई.

डोनाल्‍ड ट्रंप भी लगा रहे थे पूरा जोर

रूस और यूक्रेन के वार्ताकार तीन साल से अधिक समय में अपनी पहली प्रत्यक्ष शांति वार्ता के लिए शुक्रवार को इस्तांबुल में थे. द्वितीय विश्व युद्ध के बाद यूरोप के सबसे घातक संघर्ष को समाप्त करने के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भी पूरा जोर लगा रहे थे. 

यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की गुरुवार को तुर्किये की राजधानी अंकारा पहुंचे थे, जहां उन्होंने राष्ट्रपति रेसेप तैयप एर्दोगन के साथ वार्ता की थी.  वार्ता के बाद अंकारा स्थित यूक्रेनी दूतावास में उन्होंने कहा, "रूस के साथ शांति वार्ता को लेकर हम गंभीर हैं. वार्ता में यूक्रेन का प्रतिनिधिमंडल भाग लेगा."

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com