विज्ञापन
This Article is From Mar 18, 2014

यूक्रेन को लेकर जारी तनाव के बीच रूस को जी-8 से निलंबित किया गया : फ्रांस

यूक्रेन को लेकर जारी तनाव के बीच रूस को जी-8 से निलंबित किया गया : फ्रांस
फाइल फोटो
पेरिस:

फ्रांस के विदेशमंत्री ने कहा है कि यूक्रेन को लेकर तनाव और क्रीमिया में रूसी घुसपैठ के बीच समूह आठ (जी-8) के देशों ने रूस को इस समूह में हिस्सा लेने से निलंबित कर दिया है।

इस समूह के अन्य सदस्यों ने जी-8 शिखर सम्मेलन की तैयारियों को पहले ही खत्म कर दिया है, जो इस साल जून में रूस को सोची में आयोजित करना था।

फ्रांस के विदेश मंत्री लारेंट फैबियस ने यूरोप-1 रेडियो पर कहा कि जी-8 के सिलसिले में हमने रूस को हिस्सा लेने से मना करने का निर्णय लिया है और इसका मतलब है कि अन्य सभी सात देश रूस के बगैर बैठक करेंगे।

फैबियस ने इस बारे में विस्तार से जानकारी नहीं दी। हालांकि विदेश मंत्री ने कहा कि यूक्रेन संकट के बावजूद रूस के राष्ट्रपति व्लादीमिर पुतिन फ्रांस में डी. दिवस समारोहों के लिए छह जून को आमंत्रित हैं। फैबियस ने कहा, 'राष्ट्रपति पुतिन आमंत्रित हैं.. और फिलहाल वह आमंत्रित रहेंगे।'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
फ्रांस, जी-8, समूह आठ, रूस, यूक्रेन, क्रीमिया, France, G-8, Group Of Eight, Russia, Ukraine