विज्ञापन
This Article is From Feb 24, 2014

‘विमर्श’ के लिए यूक्रेन से रूस ने राजदूत को बुलाया

‘विमर्श’ के लिए यूक्रेन से रूस ने राजदूत को बुलाया
हिंसा के दौरान मरे लोगों को श्रद्धांजलि देती महिला
मास्को:

कीव में हो रहे विरोध का नेतृत्व कर रहे रूसी समर्थक नेता विक्तोर यनुकोविच की विदाई और उसकी जगह विपक्ष से अमेरिका समर्थक नेतृत्व को बैठाए जाने के बाद रूस ने यूक्रेन के अपने राजदूत को ‘विमर्श’ के लिए वापस मॉस्को बुलाया है।

देर रात विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि यूक्रेन के हालात बिगड़ने के चलते सभी पक्षों का विश्लेषण करना जरूरी है। इसी के मद्देनजर यूक्रेन में रूसी राजदूत जूराबोव को मॉस्को विचार-विमर्श के लिए वापस बुलाने का फैसला किया गया है।

मध्य कीव में तीन महीनों से प्रदर्शन जारी है और वहां पिछले सप्ताह पुलिस और सरकार विरोधी प्रदर्शनकारियों के बीच हुये संघर्ष में करीब 100 लोगों की मौत हो गई थी। 25 मई को संसद के लिए होने वाले नए चुनाव और राजधानी से राष्ट्रपति योनुकोविच के पलायन के कारण भी संकट में इजाफा हुआ है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
यूक्रेन, यूक्रेन में हिंसा, रूस, रूसी राजदूत, Russia, Violence In Ukraine, Ukraine