विज्ञापन
This Article is From Dec 20, 2016

अंकारा में अपने राजदूत की हत्या के बाद रूस ने कहा- आतंकवादियों को न दी जाए कोई रियायत

अंकारा में अपने राजदूत की हत्या के बाद रूस ने कहा- आतंकवादियों को न दी जाए कोई रियायत
तुर्की में रूस के राजदूत आंद्रे कालरेव की सोमवार को अंकारा में एक बंदूकधारी ने हत्या कर दी थी
मास्को: अंकारा में रूसी राजदूत की हत्या के एक दिन बाद रूस के विदेश मंत्री सर्जेइ लावरोव ने मंगलवार को कहा कि सीरिया के मुद्दे पर तुर्की के उनके समकक्ष के साथ वार्ता में 'आतंकवादियों को कोई रियायत' नहीं दी जानी चाहिए.

मास्को में तुर्की के विदेश मंत्री मौलूद जाउश उगलू के साथ बैठक में लावरोव ने अपने समकक्ष से कहा, 'इस त्रासदी ने हम सभी को आतंकवाद के खिलाफ और भी निर्णायक तरीके से लड़ने के लिए बाध्य किया है.'

उन्होंने कहा, 'इस वजह से, मुझे बहुत उम्मीद है कि हमारी वार्ता और अपने ईरानी सहयोगी के साथ त्रिपक्षीय बैठक हमें समझौतों तक पहुंचने की गुंजाइश देगी, जो ठोस कार्रवाइयों के मार्फत सीरिया के हल को आगे बढ़ाएगा.' लावरोव ने इस पर जोर दिया कि आतंकवादियों को कोई रियायत नहीं दी जानी चाहिए.

इस बीच, रूसी राजदूत की हत्या की जांच के लिए रूसी जांचकर्ताओं का एक दल मंगलवार को तुर्की पहुंचा. लावरोव ने मास्को में सीरिया पर वार्ता की शुरुआत पर जाउश उगलू से कहा, 'हमारे राष्ट्रपति सहमत हुए हैं कि तुर्क विशेष सेवाओं की ओर से शुरू की गई कार्रवाइयों के अलावा रूसी जांचकर्ताओं का दल अंकारा जाएगा.'

रूसी विदेश मंत्री ने कहा, 'जहां तक मेरी समझ है, यह तुर्क राजधानी पहुंच चुका है.' लावरोव ने कहा कि उसी विमान से रूसी राजदूत आंद्रेइ कारलोव का शव रूस लाया जाएगा. जाउश उगलू ने लावरोव को बताया कि अंकारा की जिस सड़क पर रूसी दूतावास स्थित है, उसका नामकरण कारलोव के सम्मान में किया जाएगा.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
तुर्की, रूसी राजदूत की हत्या, अंकारा, सीरिया संकट, सर्जेइ लावरोव, Turkey, Russian Ambassador, Ankara, Syria Crisis
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com