मास्को:
अमेरिका की राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी (एनएसए) के जासूसी कार्यक्रम का भंडाफोड़ करने वाले एडवर्ड स्नोडेन का किसी देश में शरण पाने के प्रयास को झटका लगा है क्योंकि रूस और कई यूरोपीय देशों का कहना है कि विदेश से किए जाने वाले आवेदनों पर विचार नहीं किया जाएगा।
रूसी मीडिया के अनुसार राष्ट्रपति ब्लादिमीर पुतिन के प्रवक्ता दिमित्री पेसकोव ने कहा कि स्नोडेन ने उस वक्त अपना आवेदन वापस ले लिया जब उन्हें मास्को की शर्तों के बारे में पता चला।
पुतिन ने सोमवार को कहा था कि स्नोडेन जब तक चाहें तब तक उन्हें शरण देने को तैयार है, लेकिन इस दौरान उन्हें अमेरिका के गोपनीय दस्तावेजों को लीक करने का सिलसिला बंद रखना होगा।
इसके साथ ही पुतिन ने कहा था कि स्नोडेन को अमेरिका को सौंपने की उनकी कोई योजना नहीं है।
रूसी मीडिया के अनुसार राष्ट्रपति ब्लादिमीर पुतिन के प्रवक्ता दिमित्री पेसकोव ने कहा कि स्नोडेन ने उस वक्त अपना आवेदन वापस ले लिया जब उन्हें मास्को की शर्तों के बारे में पता चला।
पुतिन ने सोमवार को कहा था कि स्नोडेन जब तक चाहें तब तक उन्हें शरण देने को तैयार है, लेकिन इस दौरान उन्हें अमेरिका के गोपनीय दस्तावेजों को लीक करने का सिलसिला बंद रखना होगा।
इसके साथ ही पुतिन ने कहा था कि स्नोडेन को अमेरिका को सौंपने की उनकी कोई योजना नहीं है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं