वाशिंगटन:
अमेरिकी मीडिया के चुनाव अनुमानों के मुताबिक, मौजूदा राष्ट्रपति बराक ओबामा को आगामी चुनाव में चुनौती देने के लिए रिपब्लिकन पार्टी की ओर से उम्मीदवारी हासिल करने की दौड़ में शामिल मिट रोमनी ने न्यू हैम्पशायर में प्राइमरी में जीत हासिल की है। अमेरिकी मीडिया के मुताबिक, इससे रोमनी की उम्मीदवारी की संभावना बढ़ गई है।
कल मतदान के सम्पन्न होने के कुछ ही देर बाद मेसाच्युसेट्स के इस पूर्व गवर्नर के बारे में यह अनुमान लगाया गया था। टेक्सास से कांग्रेस सदस्य रोन पॉल 24 फीसदी वोटों के साथ दूसरे नंबर पर हैं। पॉल के बाद उटा के गवर्नर जोन हंट्समैन का स्थान है, जिन्हें 18 प्रतिशत वोट मिले।
पिछले हफ्ते लोवा कॉकस में रोमनी से मात्र आठ वोट से शिकस्त खाने वाले पेन्सिलवानिया के पूर्व सीनेटर रिक सैंटेरम को 10 प्रतिशत से भी कम वोट मिले। गौरतलब है कि लोवा कॉकस में हुए मतदान में कांटे की टक्कर थी, जहां समाचार नेटवर्कों को विजेता के नाम की घोषणा के लिए आधी रात तक इंतजार करना पड़ा था। वहीं, इस मतदान में समाचार चैनलों को रोमनी को विजेता बताने में देर नहीं लगी।
कल मतदान के सम्पन्न होने के कुछ ही देर बाद मेसाच्युसेट्स के इस पूर्व गवर्नर के बारे में यह अनुमान लगाया गया था। टेक्सास से कांग्रेस सदस्य रोन पॉल 24 फीसदी वोटों के साथ दूसरे नंबर पर हैं। पॉल के बाद उटा के गवर्नर जोन हंट्समैन का स्थान है, जिन्हें 18 प्रतिशत वोट मिले।
पिछले हफ्ते लोवा कॉकस में रोमनी से मात्र आठ वोट से शिकस्त खाने वाले पेन्सिलवानिया के पूर्व सीनेटर रिक सैंटेरम को 10 प्रतिशत से भी कम वोट मिले। गौरतलब है कि लोवा कॉकस में हुए मतदान में कांटे की टक्कर थी, जहां समाचार नेटवर्कों को विजेता के नाम की घोषणा के लिए आधी रात तक इंतजार करना पड़ा था। वहीं, इस मतदान में समाचार चैनलों को रोमनी को विजेता बताने में देर नहीं लगी।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं