विज्ञापन
This Article is From Nov 04, 2017

रोहिंग्या मुसलमानों को सुरक्षित म्यांमार लौटना चाहिए : बांग्लादेश के दौरे पर आए अमेरिकी अधिकारी

शरणार्थी एवं प्रवास मामलों पर यूएस ब्यूरो ऑफ पोपुलेशन के कार्यवाहक सहायक विदेश मंत्री साइमल हेंशाव ने शनिवार को कहा कि अमेरिका रोहिंग्याओं को सहयोग करना जारी रखेगा जो म्यांमार के रखाइन प्रांत में हिंसा के चलते पलायन कर गए थे.

रोहिंग्या मुसलमानों को सुरक्षित म्यांमार लौटना चाहिए : बांग्लादेश के दौरे पर आए अमेरिकी अधिकारी
(फाइल फोटो)
ढाका: बांग्लादेश के दौरे पर आए एक अमेरिकी अधिकारी ने कहा है कि रोहिंग्या मुसलमानों को सुरक्षित रूप से म्यांमार लौट जाना चाहिए. गौरतलब है कि म्यांमार सुरक्षा बलों की नृशंस कार्रवाई के बीच वे लोग स्वदेश छोड़ने को मजबूर हुए थे. शरणार्थी एवं प्रवास मामलों पर यूएस ब्यूरो ऑफ पोपुलेशन के कार्यवाहक सहायक विदेश मंत्री साइमल हेंशाव ने शनिवार को कहा कि अमेरिका रोहिंग्याओं को सहयोग करना जारी रखेगा जो म्यांमार के रखाइन प्रांत में हिंसा के चलते पलायन कर गए थे. उन्होंने कहा कि म्यांमार को अवश्वय ही एक सुरक्षित एवं स्थिर माहौल सुनिश्चित करना चाहिए ताकि रोहिंग्या स्वदेश लौट सकें. गौरतलब है कि अगस्त से छह लाख से अधिक रोहिंग्या बांग्लादेश में घुसे हैं.

VIDEO : रोहिंग्या शरणार्थियों की मदद को आगे आया 'खालसा एड'​

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: