
सर रोजर मूर को 1991 में यूनिसेफ का गुडविल एम्बेसेडर बनाया गया था...
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
89 वर्ष की आयु में निधन , कुछ समय से कैंसर से पीड़ित थे
मूर के परिवार ने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर दी निधन की जानकारी
1973 से 1985 के दौरान जेम्स बांड श्रृंखला की सात फिल्मों में काम किया
With the heaviest of hearts, we must share the awful news that our father, Sir Roger Moore, passed away today. We are all devastated. pic.twitter.com/6dhiA6dnVg
— Sir Roger Moore (@sirrogermoore) May 23, 2017
वह इकलौते ऐसे अभिनेता थे जिन्होंने 1973 से 1985 के दौरान जेम्स बांड श्रृंखला की सात फिल्मों में काम किया जिनमें 'लिव एंड लेट डाई' और 'द स्पाई हू लव्ड मी' प्रमुख हैं. मूर के परिजनों ने बताया कि उनका अंतिम संस्कार मोनेको में किया जाएगा. मूर अपने बिंदास लुक और तीखी निगाहों के लिए जाने जाते रहे हैं. वे न केवल अपने अभिनय के लिए पूरी दुनिया में जाने जाते थे, बल्कि उनकी परोपकारी कामों की काफी चर्चा होती रही है.
ब्रिटिश अभिनेता ने को टीवी पर भी अच्छी प्रसिद्धि मिली थी. ‘द सेंट’ सीरियल छह सीजन तक चला. 1991 में उन्हें यूनिसेफ का गुडविल एम्बेसेडर बनाया गया. ऋषि कपूर, बोमन ईरानी और कबीर बेदी जैसे बॉलीवुड अभिनेताओं ने मूर के निधन पर शोक जताया है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं