विज्ञापन
This Article is From Dec 15, 2012

पेशावर हवाई अड्डे पर रॉकेटों से हमला; पांच मरे,40 से ज्यादा घायल

पेशावर हवाई अड्डे पर रॉकेटों से हमला; पांच मरे,40 से ज्यादा घायल
पाकिस्तान के पश्चिमोत्तर पेशावर शहर में हवाई अड्डे एवं आसपास के इलाकों में पांच रॉकेट दागे गए, जिससे पांच लोग मारे गए और कम से कम 40 लोग घायल हुए हैं।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
पेशावर: पाकिस्तान के पश्चिमोत्तर पेशावर शहर में हवाई अड्डे एवं आसपास के इलाकों में पांच रॉकेट दागे गए, जिससे पांच लोग मारे गए और कम से कम 40 लोग घायल हुए हैं।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि अज्ञात जगह से दागे गए ये रॉकेट लगभग रात नौ बजे बाचा खान अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे, यूनिवर्सिटी टाउन और आसपास के अन्य रिहाइशी इलाकों पर गिरे।

टेलीविजन समाचार चैनलों ने अधिकारियों के हवाले से बताया कि ये रॉकेट खैबर-पख्तूनख्वा प्रांत की राजधानी पेशावर के पास के कबाइली इलाकों से दागे गए। इसके बाद भारी गोलीबारी भी हुई, जिसके जवाब में सुरक्षा बलों ने भी जवाबी गोलीबारी की।

खैबर शिक्षक अस्पताल के वरिष्ठ अधिकारी उमर अयूब ने बताया कि अस्पताल में दो शव और 30 घायल लोगों को लाया गया है। उन्होंने बताया कि घायलों में से चार लोगों की हालत गंभीर है।

अभी तक किसी भी समूह ने हमले की जिम्मदारी नहीं ली है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Rockets Fired At Peshawar Airport, Pakistan, पेशावर हवाई अड्डे पर हमला, Attack On Peshawar Airport
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com