इस्लामाबाद:
पाकिस्तान के उत्तरी वजीरिस्तान कबायली इलाके में स्थित एक पत्रकार के घर पर एक रॉकेट के गिरने से दो बच्चे घायल हो गए। यह घटना उस वक्त हुई जब सुरक्षा बलों और तालिबान आतंकवादियों ने क्षेत्र में शनिवार रात एक-दूसरे पर गोलाबारी की।
गोलाबारी के दौरान उत्तरी वजीरिस्तान कबायली एजेंसी के मीरानशाह शहर में पत्रकार हाजी पजीर गुल के घर पर एक रॉकेट गिर गया। एआरवाई समाचार चैनल में काम करने वाले गुल ने बताया कि इस घटना में उनके दो पोते घायल हो गए।
मिरानशाह से उन्होंने फोन पर बताया कि उनके पोतों की हालत स्थिर है। मिरानशाह के बाहरी इलाके में सराय दारपा खेल इलाके में स्थित उनका मकान रॉकेट गिरने से क्षतिग्रस्त भी हो गया।
गोलाबारी के दौरान उत्तरी वजीरिस्तान कबायली एजेंसी के मीरानशाह शहर में पत्रकार हाजी पजीर गुल के घर पर एक रॉकेट गिर गया। एआरवाई समाचार चैनल में काम करने वाले गुल ने बताया कि इस घटना में उनके दो पोते घायल हो गए।
मिरानशाह से उन्होंने फोन पर बताया कि उनके पोतों की हालत स्थिर है। मिरानशाह के बाहरी इलाके में सराय दारपा खेल इलाके में स्थित उनका मकान रॉकेट गिरने से क्षतिग्रस्त भी हो गया।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
घर पर गिरा रॉकेट, Rocket Falls On Pak Journos House