विज्ञापन
This Article is From Oct 29, 2014

लॉन्च के कुछ देर बाद ही फटा नासा का अंतरिक्ष यान

वाशिंगटन:

अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा का मानवरहित अंतरिक्ष यान लॉन्च होने के कुछ मिनट बाद ही फट गया। यान अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन को आवश्यक सामानों की आपूर्ति के लिए रवाना हुआ था।

समाचार एजेंसी 'शिन्हुआ' ने नासा टीवी की रिपोर्ट के हवाले से बताया है कि नासा का अंतरिक्ष यान वलॉस द्वीप स्थित लॉन्चिंग परिसर में लॉन्च होने के कुछ मिनट बाद ही फट गया।

विस्फोट के कारण आग की तेज लपटें उठीं, जिसे टीवी फुटेज में दिखाया गया है। अभी विस्फोट के कारणों का पता नहीं चल पाया है। फिलहाल इस घटना में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है। बताया जाता है कि इस विस्फोट से लॉन्चिंग परिसर को बहुत नुकसान नहीं हुआ है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
नासा, रॉकेट फटा, रॉकेट लॉन्चिंग, अंतरिक्ष यान, NASA, Rocket Explodes, International Space Station
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com