काबुल:
काबुल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के पास गुरुवार को कम से कम तीन रॉकेट गिरे, जिससे कुछ संपत्ति को नुकसान पहुंचा। मीडिया रपट से यह जानकारी मिली।
खामा प्रेस की रपट के मुताबिक, काबुल हवाई अड्डा स्थित सैन्य शिविर के पास तीन रॉकेट गिरने की काबुल के पुलिस अधिकारी ने पुष्टि की है।
रपट में कहा गया कि उस जगह से काला धुआं उठता देखा गया।
आंतरिक मंत्रालय के प्रवक्ता सेदिक सेदिकी ने कहा कि रॉकेट हमले से उस गोदाम में आग लग गई, जहां हेलिकॉप्टर रखे गए थे।
इस घटना में किसी के हताहत होने की तत्काल कोई खबर नहीं थी। रपट के मुताबिक, तालिबान आतंकवादियों ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
काबुल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा, आतंकी हमला, रॉकेट से हमला, Kabul International Airport, Terrorist Attack