रियाद:
सऊदी अरब में एक सड़क दुर्घटना में पांच भारतीय नागरिकों की मौत हो गई। वह सभी केरल के रहने वाले थे। उनके वाहन को एक तेज रफ्तार ट्रेलर ने टक्कर मार दी थी।
'अरब न्यूज' की रिपोर्ट के अनुसार, भारतीय दूतावास के अधिकारी मनोज कुमार ने हादसे में मरने वालों की पहचान संतोष कुमार, इकबाल नोमान, तुलसी कृष्णन, रविंद्र नायर और शिव कुमार भगवती पिल्लई के रूप में होने की बात कही। पांचों की गुरुवार को मौके पर ही मौत हो गई थी।
मनोज ने बताया कि सभी दम्मम में एक निजी कंपनी में कार्यरत थे और काम के बाद घर लौट रहे थे, जब सलवा इलाके में यह घटना हुई। सभी शवों को अरामको अस्पताल ले जाया गया है।
उन्होंने कहा, 'दूतावास कंपनी के संपर्क में है और शवों को वापस भारत उनके परिजनों के पास भेजने में मदद कर रहा है।' जिन लोगों की हादसे में जान गई है, उनमें से दो केरल के तिरुवनंतपुरम, दो कोल्लम जिले और एक अलाप्पुझा जिले के थे।
'अरब न्यूज' की रिपोर्ट के अनुसार, भारतीय दूतावास के अधिकारी मनोज कुमार ने हादसे में मरने वालों की पहचान संतोष कुमार, इकबाल नोमान, तुलसी कृष्णन, रविंद्र नायर और शिव कुमार भगवती पिल्लई के रूप में होने की बात कही। पांचों की गुरुवार को मौके पर ही मौत हो गई थी।
मनोज ने बताया कि सभी दम्मम में एक निजी कंपनी में कार्यरत थे और काम के बाद घर लौट रहे थे, जब सलवा इलाके में यह घटना हुई। सभी शवों को अरामको अस्पताल ले जाया गया है।
उन्होंने कहा, 'दूतावास कंपनी के संपर्क में है और शवों को वापस भारत उनके परिजनों के पास भेजने में मदद कर रहा है।' जिन लोगों की हादसे में जान गई है, उनमें से दो केरल के तिरुवनंतपुरम, दो कोल्लम जिले और एक अलाप्पुझा जिले के थे।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
सऊदी अरब, सड़क दुर्घटना, सऊदी अरब में सड़क दुर्घटना, अरब न्यूज, Road Accident, Arab News, Saudi Arabia, Road Accident In Saudi Arabia