विज्ञापन
This Article is From Nov 05, 2014

नेपाल में ट्रक के पलटने से सात लोगों की मौत

काठमांडो:

मध्य नेपाल में ईंटों से लदा एक ट्रक के पलटने से कम से कम सात लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई और नौ अन्य घायल हो गए।

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि ट्रक दक्षिणी नेपाल के सरलाही जिले से हेतौदा शहर की तरफ जा रहा था जब मकवानपुर जिले के चूरियामाई गांव में सड़क से नीचे गिर गया। शुरुआती जांच से पता चला है कि ट्रक चालक का सहयोगी ट्रक चला रहा था और ऊंचाई की तरफ जा रही सड़क पर उसने स्टीयरिंग पर नियंत्रण खो दिया।

मृतकों में से छह की पहचान हो गई है। वे सभी सरलाही जिले के रहने वाले थे।

पुलिस ने कहा कि मृतक मजदूर के तौर पर काम करते थे और धान की कटाई के लिए चितवन जा रहे थे। वे ईंटों के ढेर पर बैठे थे और ट्रक के पलटने से कुचल गए।

घायलों में से तीन की हालत नाजुक बतायी जा रही है और उन्हें भरतपुर अस्पताल में रेफर कर दिया गया है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
नेपाल, नेपाल में सड़क दुर्घटना, सड़क दुर्घटना, Nepal, Road Accident In Nepal, Road Accident