विज्ञापन
This Article is From Feb 12, 2016

मेक्सिको की जेल में भड़का दंगा, कम से कम 52 कैदी मारे गए

मेक्सिको की जेल में भड़का दंगा, कम से कम 52 कैदी मारे गए
मांटेरी शहर स्थित टोपो चिको जेल के बाहर खड़े कैदियों के परिजन (AFP फोटो)
मांटेरी: मेक्सिको में गुरुवार को एक जेल में हुए दंगे में कम से कम 52 कैदियों की मौत हो गई। कैदियों ने एक-दूसरे पर वार करने के लिए बल्लों-डंडों और ब्लेड का सहारा लिया तथा एक बंदी गृह में आग लगा दी।

गवर्नर जैमी राड्रिग्ज से बताया कि यह घटना मांटेरी शहर स्थित टोपो चिको जेल में हुई। कैदियों के बीच झड़प 30 से 40 मिनट तक चली। उन्होंने बताया कि दंगा दो प्रतिद्वंद्वी समूहों के नेताओं के बीच विवाद से भड़का।

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
मेक्सिको, जेल में दंगा, कैदियों की मौत, Mexico, Prison Riot