विज्ञापन
This Article is From Jan 31, 2017

व्हाइट हाउस ने फिर दोहराया, भारत के साथ मजबूत होते रहेंगे संबंध

व्हाइट हाउस ने फिर दोहराया, भारत के साथ मजबूत होते रहेंगे संबंध
डोनाल्ड ट्रंप ने फिर दोहराया...
  • हाफिज सईद पाकिस्तान में नजरबंद
  • पीएम मोदी और ट्रंप के बीच हुई थी फोन पर बात
  • UN में भारत की स्थायी सदस्यता पर कुछ नहीं कहा
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
इस्लामाबाद: लश्‍कर-ए-तैयबा के प्रमुख हाफिज सईद को पाकिस्‍तानी अधिकारियों ने हिरासत में लेकर 6 महीने के लिए नजरबंद कर दिया है. ऐसी अटकलें हैं कि यह कार्रवाई अमेरिका की उस चेतावनी के बाद की गई है, जिसमें अमेरिका ने कहा है कि अगर जमात उद दावा के खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई तो वह पाकिस्‍तान पर प्रतिबंध लगा सकता है. जमात उद दावा का प्रमुख भी हाफिज सईद ही है. (पाकिस्‍तान ने लश्‍कर प्रमुख हाफिज सईद को किया नजरबंद, कहीं ये ट्रंप का असर तो नहीं)

उधर, व्हाइट हाउस के एक शीर्ष अधिकारी ने कहा कि ट्रंप प्रशासन के दौरान अमेरिका के भारत के साथ संबंध और मजबूत होते रहेंगे. व्हाइट हाउस के प्रेस सचिव सीन स्पाइसर ने कहा, उनके बीच हाल ही में बेहतरीन बातचीत हुई थी और दोनों देशों के बीच संबंध उत्तरोत्तर मजबूत होते रहेंगे. भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच हाल ही में फोन पर हुई बातचीत के संबंध में किए सवाल पर उन्होंने यह बात कही.

बहरहाल, स्पाइसर ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की सीटों के विस्तार के सवाल पर कोई जवाब नहीं दिया. पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ने 15 सदस्यीय संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में भारत के स्थायी सदस्यता के दावे का समर्थन किया था.

स्पाइसर ने कहा, मैं सुरक्षा परिषद की सीटों के संबंध में और कुछ नहीं कहूंगा. उन्होंने एक अन्य सवाल के जवाब में कहा, राष्ट्रपति इस बात से काफी खुश हैं कि संयुक्त राष्ट्र में अमेरिका के राजदूत पद के लिए निकी हेली के नाम को मंजूरी मिली है और वह अपना पहला सप्ताह न्यूयॉर्क में बिता रही हैं. वह हमारा प्रतिनिधित्व करते हुए अच्छा काम करेंगी.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अमेरिका, व्हाइट हाउस, डोनाल्ड ट्रंप, America, White House, Donald Trump
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com