विज्ञापन
This Article is From Jul 20, 2013

लू के थपेड़ों ने निकाला अमेरिकियों का पसीना

लू के थपेड़ों ने निकाला अमेरिकियों का पसीना
न्यूयॉर्क: 40 डिग्री सेल्सियस (104 डिग्री फारेनहाइट) के तापमान के साथ न्यूयॉर्क निवासियों को भीषण गर्मी, लू के थपेड़ों और हवा में मौजूद अत्यधिक नमी की वजह से तीव्र आर्द्रता का सामना करना पड़ रहा है।

सप्ताह की शुरुआत से ही दिन के समय में तापमान काफी अधिक रह रहा है। हालांकि रात को थोड़ी राहत रहती है। न्यूयॉर्क में भीषण गर्मी से एक व्यक्ति की मौत भी हो चुकी है। 57-वर्षीय इस आदमी की मौत 8 जुलाई को हो गई थी। शहर में 'अत्यधिक गर्मी की चेतावनी' दी गई है और अधिकारी सभी से जरूरी बचाव उपाय अपनाने की अपील कर रहे हैं।

स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा, ठंडक बनाए रखने के लिए वातानुकूलन का इस्तेमाल करें, शरीर में पानी की कमी रोकने के लिए खूब पानी पिएं, परिवार, दोस्तों और पड़ोसियों में कमजोर लोगों का ध्यान रखें। अधिकारियों ने जोर देकर कहा कि 420 से भी ज्यादा वातानुकूलित केंद्रों को वृद्ध नागरिकों और उन लोगों के लिए खोला गया है, जो जरूरतमंद हैं। इन केंद्रों में वातानुकूलित पुस्तकालय या सामुदायिक केंद्र शामिल हैं। न्यूयॉर्क निवासियों से कहा गया है कि वे एल्कोहल या सोडा नहीं, बल्कि पानी पिएं और जब तक भीषण गर्मी खत्म नहीं हो जाती, तब तक अंदर ही रहें।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com