पोल्का डॉट जेब्रा (Polka Dotted Zebra) की तस्वीर आजकल हर तरफ छाई हुई है. ये जेब्रा केन्या के मसाई मारा नेशनल रिजर्व (Maasai Mara National Reserve) में है, जिसे फोटोग्राफर एन्टॉनी टीरा (Antony Tira) ने अपने कैमरे में कैद किया. भूरे रंग के इस जेब्रा के पैरों पर सफेद रंग के स्ट्राइप्स और शरीर पर पोल्का डॉट्स बने हुए हैं. मसाई मारा के फेसबुक पेज पर इस जेब्रा की तस्वीर पोस्ट की गई है.
टीरा ने डेली नेशन को बताया कि उसने जब इस जेब्रो को देखा तो काफी हैरान हुआ. उसे लगा कि शायद जानवर को रिजर्व से बाहर ले जाने के लिए इस तरह पेंट किया गया है.
फोटोग्राफर टीरा ने इस जेब्रा को नाम दिया है Foal Tira. फोर का मतलब होता है - घोड़े का बच्चा.
इस पोल्का डॉट जेब्रा की तस्वीर को मासाई मारा वाइल्डलाइफ के फेसबुक पेज पर शेयर किया गया. आप भी देखिए इसकी तस्वीर.
नेशनल जियोग्राफिक के मुताबिक मसाई मारा में पहली बार इस तरह का जानवर देखा गया है. इस कंडीशन को स्यूडो मैनलिज़्म (Pseudomelanism) कहते हैं. यह एक तरह का रेयर आनुवंशिक परिवर्तन है, जिसमें जानवरों के शरीर पर बने स्टाइप पैटर्न में बदलाव हो जाता है. इस जेनेटिक अवस्था में स्किन पर डार्क पिगमेंटिड मेलानिन बनते हैं.
डेली नेशन की रिपोट के मुताबिक पार्क में इस जेब्रा को देखने के लिए काफी भीड़ बढ़ गई है. यहां टूरिस्ट्स और फोटोग्राफर्स, खास इसी पोल्का डॉट जेब्रा को देखने पहुंच रहे हैं.
दुनिया से खबरें और भी हैं...
बाथरूम का दरवाजा खोलते ही उड़ गए होश, सामने बैठा था पहाड़ी शेर...देखें VIDEO
समुद्र में मिली 'डायनासोर मछली', Photo देख लोग बोले - कितनी डरावनी है ये
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं