डायना की तस्वीर...
बोस्टन:
प्रिंस चार्ल्स और लेडी डायना स्पेंसर की बकिंघम पैलेस में हुए शादी के स्वागत समारोह की दर्जनभर से अधिक अप्रकाशित तस्वीरों से होने वाली नीलामी में 18,000 अमेरिकी डॉलर अर्जित होने की संभावना है।
शादी के स्वागत समारोह (रिसेप्शन) की 14 मूल तस्वीरें 29 जुलाई, 1981 की हैं। इनमें से कोई भी तस्वीर अब तक प्रकाशित नहीं हुई है। बहुत कम लोगों ने इन तस्वीरों को देखा है।
इंग्लैंड के फोटोग्राफर पैट्रिक लिचफील्ड के सहायक के संग्रह से ये तस्वीरें मिली हैं।
इस संग्रह में सात श्वेत-श्याम तस्वीरें जबकि सात रंगीन तस्वीरें शामिल हैं। इन तस्वीरों की बिक्री 24 सिंतबर को आरआर नीलामी में की जाएगी।
शादी के स्वागत समारोह (रिसेप्शन) की 14 मूल तस्वीरें 29 जुलाई, 1981 की हैं। इनमें से कोई भी तस्वीर अब तक प्रकाशित नहीं हुई है। बहुत कम लोगों ने इन तस्वीरों को देखा है।
इंग्लैंड के फोटोग्राफर पैट्रिक लिचफील्ड के सहायक के संग्रह से ये तस्वीरें मिली हैं।
इस संग्रह में सात श्वेत-श्याम तस्वीरें जबकि सात रंगीन तस्वीरें शामिल हैं। इन तस्वीरों की बिक्री 24 सिंतबर को आरआर नीलामी में की जाएगी।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
डायना, प्रिंस चार्ल्स, Diana And Charles, डायना और प्रिंस की शादी, डायना की तस्वीरें, Diana, Diana Pics