शिकागो:
पाकिस्तान सरकार और आईएसआई की तरफ से मुंबई हमलों के आतंकवादियों को समर्थन प्रदान करने की तहव्वुर राणा की स्वीकारोक्ति की रिपोर्ट आने के दो दिन बाद उसके वकीलों ने गुरुवार को इनकार किया कि राणा हमले में किसी सोची समझी साजिश के तहत शामिल था। राणा के वकील पैट्रिक डब्ल्यू, ब्लेगेन और चार्ल्स डी. स्विफ्ट ने एक संक्षेप बयान में कहा, हाल की रिपोर्टों के विपरीत, तहव्वुर राणा ने नवंबर 2008 में मुंबई की त्रासदीपूर्ण घटनाओं में संलिप्तता की किसी जानकारी के बारे में कुछ स्वीकार नहीं किया है। यह स्पष्टीकरण इन रिपोर्टों के बाद आया कि मुंबई हमलों के मामले में आरोपित राणा ने शिकागो की एक अदालत के समक्ष दावा किया है कि उसने आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा की तरफ से नहीं, बल्कि पाकिस्तान सरकार और उसकी खुफिया एजेंसी आईएसआई की तरफ से आतंकवादियों को ठोस सहायताकी थी। वकीलों के बयान में कहा गया, वह (राणा) अपने रुख पर कायम हैं कि उन्होंने कभी भी सूचीबद्ध या अन्यथा किसी आतंकवादी संगठन को जान-बूझ कर कोई सहायता प्रदान नहीं की है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं