विज्ञापन
This Article is From Apr 15, 2011

राणा से पूछताछ के लिए भारत ने इजाजत मांगी

राणा ने कथित रूप से वर्ष 2008 के मुम्बई हमले में पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के शामिल होने की बात स्वीकार की है।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
अस्ताना: भारत ने अमेरिका में गिरफ्तार पाकिस्तानी मूल के संदिग्ध आतंकवादी तहव्वुर हुसैन राणा से पूछताछ की इजाजत मांगी है। राणा ने कथित रूप से वर्ष 2008 के मुम्बई हमले में पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी इंटर सर्विसेज इंटेलीजेंस (आईएसआई) के शामिल होने की बात स्वीकार की है। प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के साथ कजाकिस्तान की राजधानी अस्ताना की यात्रा कर रहे भारतीय पत्रकारों को यह जानकारी एक अधिकारिक सूत्र ने शुक्रवार को दी। ज्ञात हो कि प्रधानमंत्री अपनी पांच दिनों की विदेश यात्रा के तहत चीन की यात्रा पूरी करने के बाद कजाकिस्तान के दौरे पर हैं। उम्मीद है कि प्रधानमंत्री कजाकिस्तान के साथ एक असैन्य परमाणु समझौते पर हस्ताक्षर करेंगे। ब्राजील, रूस, भारत, चीन और दक्षिणी अफ्रीका यानी ब्रिक्स देशों का तीसरा सम्मेलन में गुरुवार को चीन के सान्या शहर में सम्पन्न हुआ। जिसमें भाग लेने के लिए प्रधानमंत्री चीन गए थे। सूत्र ने बताया, "हमने उससे पूछताछ के लिए अमेरिका से इजाजत देने की मांग की है।" सूत्र के मुताबिक राणा की स्वीकारोक्ति से भारत की इस बात की पुष्टि हुई है कि मुम्बई में नवम्बर 2008 के आतंकी हमलों में पाकिस्तान की संलिप्तता थी। इस हमले में 26 विदेशी नागरिकों सहित 166 लोग मारे गए। मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक शिकागो की एक जेल में बंद राणा ने न्यायालय को सौंपे दस्तावेजों में मुम्बई हमलों से जुड़े 'तथ्यगत दस्तावेज' उपलब्ध कराने के लिए तैयार हो गया है। रिपोर्टों के मुताबिक राणा यह बताने वाला है कि मुम्बई पर आतंकी हमला आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के इशारे पर न होकर बल्कि इस्लामाबाद और आईएसआई के संकेत पर हुआ था। हालांकि राणा के वकीलों ने मीडिया की रिपोर्टों से इनकार किया है। सूत्र ने बताया कि राणा से पूछताछ पर वाशिंगटन से अगले महीने तक जवाब मिलने की उम्मीद है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
राणा, पूछताछ, भारत, इजाजत
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com