विज्ञापन
This Article is From Oct 09, 2013

राजपक्षे ने कहा, 13वें संशोधन पर संसद लेगी फैसला

कोलंबो: श्रीलंका के राष्ट्रपति महिंदा राजपक्षे ने मंगलवार को भारतीय विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद से कहा कि उत्तरी प्रांतीय परिषद को और अधिकार देने से संबंधित 13वें संविधान संशोधन को लागू करने के बारे में विचार के लिए श्रीलंका की संसद सबसे उचित मंच है।

श्रीलंका की यात्रा पर सोमवार को पहुंचे खुर्शीद ने उत्तरी प्रांत में सफलतापूर्वक चुनाव संपन्न कराने के लिए श्रीलंका सरकार की सराहना की।

दोपहर में राष्ट्रपति भवन में राजपक्षे के साथ मुलाकात करने वाले खुर्शीद ने कहा कि पिछले महीने हुआ चुनाव जिसमें तमिल नेशनल अलायंस (टीएनए) विजयी होकर उभरा है, समाज के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है और यह एक ऐसा कदम है जिसे हर कोई ऐतिहासिक घड़ी के रूप में विचार कर सकता है। 13वें संशोधन को लागू करने के मुद्दे पर राजपक्षे ने कहा कि 'इस मुद्दे के समाधान के लिए संसद सबसे बेहतर मंच है।'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com