विज्ञापन
This Article is From Feb 07, 2012

पाक से रिश्ते सामान्य करने की कोशिश करता रहेगा भारत : मथाई

वाशिंगटन: भारतीय विदेश सचिव रंजन मथाई ने यहां कहा कि पाकिस्तान के साथ अपने रिश्तों को सामान्य करने की दिशा में भारत अपनी कोशिश जारी रखेगा। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि अफगानिस्तान और पाकिस्तान के भविष्य को भारत के भविष्य से अलग करके नहीं देखा जा सकता।

मथाई ने वाशिंगटन के एक बौद्धिक संगठन द्वारा आयोजित कार्यक्रम में कहा, ‘‘अफगानिस्तान और पाकिस्तान का भविष्य भारत एवं हमारे क्षेत्र के भविष्य से अलग नहीं है और इसलिए उनकी स्थिरता एवं प्रगति में भारत की अहम साझेदारी है।’’ सामरिक और अंतरराष्ट्रीय अध्ययन केंद्र (सीएसआईएस) में अपने व्याख्यान में विदेश सचिव ने कहा, ‘‘पाकिस्तान के साथ हम शांतिपूर्ण, सहयोगात्मक और सामान्य रिश्ते बनाने के लिए प्रयास जारी रखेंगे।’’ मथाई ने अपने भाषण में कहा कि पिछले साल भारत और अमेरिका ने मिलकर बातचीत की और समन्वय के साथ स्थिर, लोकतांत्रिक एवं समृद्ध अफगानिस्तान के संदर्भ में अपना दृष्टिकोण साझा किया।

उन्होंने कहा, ‘‘यह ऐसा दृष्टिकोण है जिसे केवल अफगानिस्तान की जनता महसूस कर सकती है लेकिन उन्हें अंतरराष्ट्रीय समर्थन, सहायता और सतत प्रतिबद्धता की जरूरत है।’’ मथाई ने कहा कि अफगानिस्तान में हालात को सुलझाने में सुनिश्चित होना चाहिए कि पिछले दशक में किए गए व्यापक प्रयासों और बलिदानों को व्यर्थ नहीं जाने दिया जाए।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Relationship Between India And Pakistan, Rajan Mathai, भारत-पाकिस्तान का संबंध, रंजन मथाई
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com