विज्ञापन
This Article is From Apr 17, 2011

चीन में आग पर काबू के लिए छोड़े गए बारिश करने वाले रॉकेट

बीजिंग: चीन के अधिकारियों का कहना है कि जंगल में लगी आग पर काबू पाने के मकसद से सिल्वर आयोडाइड के रॉकेट छोड़े गए, ताकि प्रभावित इलाके में बारिश कराई जा सके। हेबेई प्रांत के किनहुआंगदाओ की सरकार ने कहा कि बारिश करने वाले लगभग 129 रॉकेट छोड़े गए। अधिकारियों का मानना है कि इन रॉकेट के जरिये बारिश होने से आग पर काबू पाया जा सकेगा। किनहुआंगदाओ की फनिंग और किंगलोंग काउंटी के जंगलों में बीते मंगलवार से आग लगी हुई है। बुधवार तक लगभग 466.66 हेक्टेयर जंगल खाक हो चुका था। मौसम की बेरुखी से आग बुझाने का अभियान प्रभावित हुआ है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
चीन, आग, रॉकेट, बारिश