विज्ञापन
This Article is From Nov 27, 2016

ब्रिटेन : 'पाकेमॉन' स्टिकर में बराक ओबामा और लंदन के मेयर सादिक खान के खिलाफ नस्‍लभेदी टिप्‍पणी

ब्रिटेन :  'पाकेमॉन' स्टिकर में बराक ओबामा और लंदन के मेयर सादिक खान के खिलाफ नस्‍लभेदी टिप्‍पणी
लंदन: ब्रिटेन में मशहूर कार्टून कैरेक्टर 'पोकेमॉन' की तर्ज पर 'पाकेमॉन' नाम से नस्ली नफरत वाले स्टिकर देखने को मिले हैं जिनमें लंदन के मेयर सादिक खान और अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा को बाहर निकालने के लिए कहा गया है. पुलिस ने इस 'घृणा अपराध' की जांच शुरू कर दी है.

लंदन के बस स्टॉप, नकद निकासी स्थलों और ट्यूब स्टेशनों पर अज्ञात लोगों ने ये स्टिकर लगाए हैं जिनमें 'इन सबको पकड़ो और देश से बाहर निकालो' की टैगलाइन दी गई है.

पोकेमॉन की नकल वाले इस नस्ली स्टिकर के सामने आने के बाद पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. इसी तरह के एक पोस्टर में लंदन के मेयर खान को 'हमास खान'  कहकर संबोधित किया गया है. लगता है कि खान को फलस्तीनी इस्लामी समूह हमास से जोड़ने की कोशिश की गई है.
 

इसमें कहा गया है, ''हुलिया: शायद सबसे खतरनाक पाकेमॉन, हमास खान का मानना है कि लंदनवासियों को इस्लामी आतंकवाद स्वीकारने के बारे में सीखना चाहिए. कमजोरियां: ईसाइयों और यहूदियों से हमास खान की नफरत का नतीजा यह होगा कि वह सत्ता गवां देगा और लंबे समय तक जेल में होगा.''
 

एक स्टिकर में ओबामा का उल्लेख करते हुए उनको 'अमेरिका का मुस्लिम-इन-चीफ' करार दिया गया है. इस संबंध में ब्रिटिश परिवहन विभाग ने लोगों से आग्रह किया है जहां वे इस तरह के स्टिकर देखें, उनके बारे में सूचित करें.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पाकेमॉन, बराक ओबामा, सादिक खान, पोकेमॉन, ब्रिटेन, Pakemon, Barack Obama, Sadiq Khan, Pokeman, Britain
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com