विज्ञापन
This Article is From Feb 20, 2012

हिना रब्बानी खार ब्रिटेन में, हिलेरी से मिलेंगी

इस्लामाबाद: पाकिस्तान की विदेश मंत्री हिना रब्बानी खार एक आधिकारिक दौरे पर ब्रिटेन गई हैं।

समझा जाता है कि अमेरिका और पाकिस्तान के रिश्तों में आए तनाव को दूर करने के लिए हिना ब्रिटेन में अमेरिकी विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन से मुलाकात करेंगी।

चार दिन के दौरे पर रविवार को ब्रिटेन के लिए रवाना हुईं हिना अपने ब्रिटिश समकक्षों और अन्य अधिकारियों से मुलाकात करेंगी।

खबरों में कहा गया है कि वह ब्रिटिश नेताओं से अमेरिका को पाकिस्तान के कबायली इलाकों में ड्रोन हमले रोकने की खातिर समझाने का अनुरोध करेंगी।

लंदन में पाकिस्तान के उच्चायुक्त वाजिद शम्सुल हसन ने हाल ही में प्रधानमंत्री डेविड कैमरन से मुलाकात कर ड्रोन हमलों की निंदा की थी और उनसे ऐसे हमले रोकने में मदद के लिए कहा था।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अब्दुल बासित ने कहा कि हिना की यात्रा के दौरान सभी मुद्दों पर व्यापक चर्चा होगी।

बासित ने संवाददाताओं से कहा ‘‘हम जब बातचीत शुरू करेंगे तो हर मुद्दे पर चर्चा होगी। निश्चित रूप से हम (ड्रोन हमलों पर) अपनी आपत्ति जताएंगे।’’ हिना रब्बानी खार की यात्रा के दौरान पाकिस्तान और ब्रिटेन के रणनीतिक संबंधों को आगे बढ़ाने के अलावा आर्थिक, व्यापार और शिक्षा के क्षेत्र में द्विपक्षीय सहयोग को मजबूत करने पर भी चर्चा होगी।

‘द न्यूज डेली’ की खबर में सूत्रों के हवाले से कहा गया है कि समझा जाता है कि खार 23 फरवरी को लंदन में अमेरिकी विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन से मुलाकात करेंगी। इस मुलाकात के बारे में कोई चर्चा नहीं की गई है। खबर के अनुसार, अमेरिका में पाकिस्तान के राजदूत शेरी रहमान इस बातचीत में शामिल हो सकती हैं।

पाकिस्तान के अगले विदेश सचिव के पद पर जलील अब्बास जिलानी की नियुक्ति की गई है जो वर्तमान में ब्रसेल्स में दूत हैं। खबर के अनुसार, समझा जाता है कि लंदन में हिना की हिलेरी से मुलाकात के दौरान जिलानी भी मौजूद रहेंगे।

सोमालिया पर बहुपक्षीय बैठक में भाग लेने के लिए हिलेरी के लंदन पहुंचने की उम्मीद है। ब्रिटेन में हिना का व्यस्त कार्यक्रम है।

कल वह ब्रिटेन के विदेश मंत्री विलियम हेग से मुलाकात करेंगी। आज उन्हें ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय में छात्रों को संबोधित करना है और वह शोधार्थियों के एक समूह से भी आज ही बातचीत करेंगी। हिना पाकिस्तान पर ब्रिटिश संसदीय समूह के सदस्यों से भी मिलेंगी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Hina Rabbani In Britain, Hina Rabbani To Meet Hillary, ब्रिटेन में हिना रब्बानी, हिलेरी से मिलेंगी हिना रब्बानी, पाकिस्तान-अमेरिका संबंध
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com