विज्ञापन
This Article is From Dec 30, 2019

बच्चे के गले में फंसा खाना तो तुरंत पुलिस स्टेशन पहुंचे पेरेंट्स, ऑफिसर ने ऐसे बचाई जान... देखें Video

कुछ ही सेकेंड में अधिकारी बच्चे के गले में फंसे खाने को बाहर निकाल लेते हैं और इसके बाद बच्चा आसानी से सांस ले पाता है. इसके बाद अधिकारी बच्चे को वापस उसके पिता को सौंप देता है. 

बच्चे के गले में फंसा खाना तो तुरंत पुलिस स्टेशन पहुंचे पेरेंट्स, ऑफिसर ने ऐसे बचाई जान... देखें Video
बच्चे के गले में फंसा खाना निकालने में पुलिस अधिकारी मदद करता है.
नई दिल्ली:

एक पुलिस अधिकारी ने बच्चे के गले में फंसा खाना निकाल कर उसकी जान बचा ली. इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है और लोग बच्चे की जान बचाने वाले पुलिस अधिकारी की सराहना कर रहे हैं. सीसीटीवी फुटेज में कैद हुई इस घटना में एक कपल अपने 8 महीने के बच्चे के साथ जल्दी से पुलिस स्टेशन में आते हुए नजर आ रहा है. एबीसी न्यूज के मुताबिक यह घटना ऑस्ट्रेलिया (Australia) के पर्थ (Perth) की है, जहां क्रिसमस से एक रात पहले करीब 11.30 बजे माता-पिता अपने बच्चे के साथ पुलिस स्टेशन पहुंचते हैं. 

यह भी पढ़ें: सुन नहीं सकती थी बच्ची, मशीन लगाकर सुनी पहली बार मां की आवाज तो किया ऐसा... देखें Video

वीडियो में आप देख सकते हैं कि, माता-पिता जब पुलिस स्टेशन में घुसते हैं तो वो काफी परेशान होते हैं और तुरंत सार्जेंट जेसन ली उनकी मदद के लिए आगे आते हैं. वह तुरंत बच्चे को पिता की गोद से ले लेते हैं और उसके गले में फंसे खाने को निकालने की कोशिश करने लगते हैं और उसकी पीठ थप-थपाने लगते हैं. कुछ ही सेकेंड में अधिकारी बच्चे के गले में फंसे खाने को बाहर निकाल लेते हैं और इसके बाद बच्चा आसानी से सांस ले पाता है. इसके बाद अधिकारी बच्चे को वापस उसके पिता को सौंप देता है. 

इतना ही नहीं, ऑफिसर माता-पिता को समझाता भी है कि यदि बच्चे के गले में खाना फंस जाए तो क्या करना चाहिए. इस घटना के वीडियो को पश्चिमी ऑस्ट्रेलिया पुलिस फोर्स ने अपने फेसबुक पेज पर शेयर किया है. वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, ''24 दिसंबर 2019 की रात को करीब 11.30 बजे एक माता-पिता अपने बच्चे के साथ पर्थ पुलिस स्टेशन पहुंचे थे. बच्चे के गले में खाना फंस गया था. फंसे खाने को बाहर निकालने में एक सार्जेंट ने मदद की''. इसके बाद उन्होंने लिखा, ''फर्स्ट एड आना बहुत ही जरूरी है क्योंकि आपको नहीं पता कि आपको कब इसकी जरूरत पड़ जाए''. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com