लंदन:
ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ ने राजकुमार विलियम और उनकी पत्नी केट को एक खूबसूरत आशियाना बतौर तोहफा भेंट किया है।
यह संपत्ति इस साल के आखिर में इस हसीन शाही जोड़े को सौंप दी जाएगी। बीते गुरुवार को विलियम 30 साल के हो गए। इसी मौके पर उनकी दादी ने यह तोहफा दिया है।
यह संपत्ति सैंड्रिघम में है। इसी जगह विलियम और केट ने पिछले साल क्रिसमस मनाया था। दोनों बीते साल 29 अप्रैल को शादी की थी।
समाचार पत्र ‘डेली मेल’ के मुताबिक एक सूत्र ने कहा, ‘‘इस साल यह सपंत्ति केट और विलियम को सौंप दी जाएगी।’’
यह संपत्ति इस साल के आखिर में इस हसीन शाही जोड़े को सौंप दी जाएगी। बीते गुरुवार को विलियम 30 साल के हो गए। इसी मौके पर उनकी दादी ने यह तोहफा दिया है।
यह संपत्ति सैंड्रिघम में है। इसी जगह विलियम और केट ने पिछले साल क्रिसमस मनाया था। दोनों बीते साल 29 अप्रैल को शादी की थी।
समाचार पत्र ‘डेली मेल’ के मुताबिक एक सूत्र ने कहा, ‘‘इस साल यह सपंत्ति केट और विलियम को सौंप दी जाएगी।’’
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
Queen To Gift Wills-Kate, केट और विलियम के लिए महारानी का तोहफा, Queen Gift For Prince William's B-day, प्रिंस विलियम के जन्मदिन का तोहफा