विज्ञापन
This Article is From Feb 07, 2015

ब्रिटिश राजसिंहासन पर महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के 63 साल पूरे

ब्रिटिश राजसिंहासन पर महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के 63 साल पूरे
लंदन:

महारानी एलिजाबेथ द्वितीय ने ब्रिटिश राजसिंहासन पर शुक्रवार को 63 साल पूरे कर लिए। इसके साथ ही वह महारानी विक्टोरिया के रिकॉर्ड के पास पहुंच गई हैं। विक्टोरिया सबसे लंबे समय तक ब्रिटेन की महारानी रही हैं।

महारानी एलिजाबेथ द्वितीय इस अवसर को सामान्य तरीके से दक्षिणपूर्व इंग्लैंड के सानद्रीगम में मनाने वाली हैं, जहां वह सर्दियों की अपनी वार्षिक छुट्टियां गुजारती हैं।

लंदन के ग्रीन पार्क में किंग्स ट्रूप रॉयल हॉर्स आर्टिलरी उन्हें 41 तोपों की सलामी देगी। टॉवर ऑफ लंदन में हॉनरेबल आर्टिलरी कंपनी उन्हें 62 तोपों की सलामी देगी। अपने पिता सम्राट जॉर्ज छठे के निधन के बाद एलिजाबेथ 6 फरवरी, 1952 को 25 साल की उम्र में ब्रिटेन की महारानी बनी थीं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
ब्रिटिश महारानी, महारानी एलिजाबेथ, बकिंघम पैलेस, British Queen, Queen Elizabeth II