विज्ञापन
This Article is From Apr 18, 2011

न्यूजीलैंड में 6.6 तीव्रता के भूकंप का झटका

वेलिंगटन: न्यूजीलैंड के उत्तरी तट पर 6.6 तीव्रता का भूकंप का झटका आया। अमेरिकी जियोलॉजिकल सर्वे ने बताया कि भूकंप के झटके के बाद पैसिफिक सुनामी वार्निंग सेंटर ने सुनामी की चेतावनी जारी की लेकिन साथ ही कहा कि सुनामी से विनाश का कोई खतरा नहीं है। यूएसजीएस के अनुसार, भूकंप का झटका स्थानीय समयानुसार तड़के एक बज कर तीन मिनट पर आकलैंड से लगभग 550 किमी पूर्व में आया और इसका केंद्र 90 किमी की गहराई पर था। यूएसजीएस ने पूर्व में कहा था कि इस झटके की तीव्रता 6.4 थी। इस झटके का केंद्र केर्माडेक द्वीप समूह के दक्षिण पश्चिम में था जो न्यूजीलैंड के 1000 किमी पूर्वोत्तर में है। न्यूजीलैंड पैसिफिक रिंग ऑफ फायर जोन पर है जहां आए दिन भूगर्भीय हलचल होती रहती है और भूकंप के झटके आते हैं। देश के दूसरे सबसे बड़े शहर क्राइस्टचर्च में फरवरी में 6.3 तीव्रता के भूकंप के झटके से 181 लोग मारे गए थे। इससे पहले गत सितंबर में देश में 7.1 तीव्रता का भूकंप का झटका आया था।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
न्यूजीलैंड, तीव्रता, भूकंप