सहायता प्राप्त करने के लिए काबुल एयरपोर्ट फिर से शुरू. (फाइल फोटो)
दुबई:
अफगानिस्तान में कतर के राजदूत ने कहा कि एक तकनीकी टीम सहायता प्राप्त करने के लिए काबुल हवाई अड्डे को फिर से खोलने में सक्षम है और इसे जल्द ही नागरिक उड़ानों के लिए तैयार किया जाएगा.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, राजदूत ने कहा कि अफगानिस्तान में अधिकारियों के सहयोग से काबुल हवाई अड्डे पर रनवे की मरम्मत की गई है. मीडिया रिपोर्ट्स में यह भी बताया गया है कि काबुल से मजार-ए-शरीफ और कंधार शहरों के लिए दो घरेलू उड़ानें संचालित की गई हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं