विज्ञापन
This Article is From Aug 15, 2013

भारत साबित करे मैं आतंकवादी हूं : हाफिज सईद

भारत साबित करे मैं आतंकवादी हूं : हाफिज सईद
हाफिज सईद का फाइल फोटो
इस्लामाबाद: जमात-उद-दावा के सरगना हाफिज मोहम्मद सईद ने कहा है कि वह आतंकवादी नहीं है। इसके साथ ही उसने कहा है कि भारत और पाकिस्तान के न्यायाधीशों से एक स्वतंत्र जांच कराई जाए और पता लगाया जाए कि क्या वह दोषी है या नहीं।

समाचार पत्र 'डॉन' के अनुसार सईद ने कहा है, आप (भारत) लंबे समय से मुझे आतंकवादी कह रहे हैं। लेकिन मैं कोई आतंकवादी नहीं हूं, यदि आप संतुष्ट नहीं हैं तो भारत और पाकिस्तान के वरिष्ठ वकीलों और न्यायाधीशों का एक स्वतंत्र न्यायिक आयोग इसकी जांच करे कि क्या मैं दोषी हूं। सईद ने कहा, आयोग जो भी फैसला सुनाएगा, मुझे मंजूर होगा।

बुधवार (14 अगस्त) को पाकिस्तान के स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर लाहौर में एक बैठक में सईद ने ये बातें कही। उसने पाकिस्तान से सईद को सौंपने की भारत की मांग को खारिज कर दिया। सईद ने कहा, भारत मेरे लिए काफी बेचैन है, कोई बात नहीं आप फिक्रमंद न हों, मैं खुद भारत आऊंगा।

सईद ने कहा कि भारत, पाकिस्तान पर उसे सौंपने के लिए जम्मू एवं कश्मीर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर गोलीबारी कर प्रधानमंत्री नवाज शरीफ पर दबाव बना रहा है।

उसने कहा, हम भारत के साथ मित्रता के लिए राजी हैं, लेकिन पहले भारत नियंत्रण रेखा पर गोलीबारी बंद करे, कश्मीर में लोगों को मारना बंद करे, बलूचिस्तान मामले में हस्तक्षेप बंद करे और हर साल पाकिस्तान में बाढ़ का पानी छोड़ना बंद करे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
हाफिज सईद, पाकिस्तान, भारत, नियंत्रण रेखा पर गोलीबारी, Hafiz Saeed, India, Pakistan
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com