मिस्र के अपदस्थ राष्ट्रपति हुस्नी मुबारक को हत्या के आरोप से बरी किए जाने संबंधी अदालत के फैसले के विरोध में प्रदर्शन कर रहे लोगों और पुलिस के बीच झड़प में कम से कम दो लोगों की मौत हो गई और नौ घायल अन्य हो गए।
प्रदर्शनकारी मिस्र की एक अदालत द्वारा देश के अपदस्थ राष्ट्रपति हुस्नी मुबारक को हत्या के एक आरोप से मुक्त करने का विरोध कर रहे थे।
शनिवार शाम 3000 से ज्यादा प्रदर्शनकारी तहरीर चौक के पास सड़कों पर जमा हुए। मिस्र की एक अदालत ने मुबारक के ऊपर से हत्या का आरोप हटा दिया और कहा कि वह 2011 में हुए विरोध प्रदर्शनों के दौरान सैकड़ों निहत्थे प्रदर्शनकारियों की हत्या में मुबारक को दोषी नहीं मानती। तीन बरस पहले विरोध प्रदर्शन के बाद मुबारक के तीन दशक के शासन का खात्मा हुआ था।
स्वास्थ्यमंत्री अब्दुल अल अदावी ने दो प्रदर्शनकारियों की मौत और 10 अन्य लोगों के घायल होने की आज पुष्टि की है।
मीडिया की खबरों के अनुसार प्रदर्शनकारियों ने देश का झंडा लेकर अदालत के फैसले के खिलाफ उग्र प्रदर्शन किया। पुलिस ने
उन्हें रोकने के लिए तहरीर चौक को बंद कर दिया और प्रदर्शनकारियों को तितर बितर करने के लिए पानी की बौछारों, आंसू गैस का इस्तेमाल किया।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं