
प्रतीकात्मक तस्वीर
बीजिंग:
चीन के दक्षिण-पूर्वी यूनान प्रांत की एक जेल में उम्र कैद की सजा काट रहा एक कैदी (27) जेल से फरार हो गया है. झांग लिंकांग को मादक पदार्थों को एक जगह से दूसरे जगह ले जाने और लाने के आरोप में उम्र कैद की सजा सुनाई गई थी और उसकी सजा जनवरी 2017 से यूनान के एक नंबर कारावास में शुरू हुई थी.
प्रांतीय कारावास अधिकारी ने बताया, ''झांग मंगलवार को अपने साथी कैदियों के साथ करीब आठ बजकर 20 मिनट पर काम कर रहा था. तभी वह एक ट्रक चुराकर भाग गया.'' सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ की खबर के मुताबिक जेल से दो किलोमीटर आगे जाकर वह ट्रक को छोड़कर भाग गया.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
प्रांतीय कारावास अधिकारी ने बताया, ''झांग मंगलवार को अपने साथी कैदियों के साथ करीब आठ बजकर 20 मिनट पर काम कर रहा था. तभी वह एक ट्रक चुराकर भाग गया.'' सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ की खबर के मुताबिक जेल से दो किलोमीटर आगे जाकर वह ट्रक को छोड़कर भाग गया.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं