लंदन:
ब्रिटेन के शाही दंपती प्रिंस विलियम और केट मिडिलटन अगले महीने भारत की अपनी प्रथम यात्रा के दौरान मुंबई के ताज पैलेस होटल में ठहरेंगे और वहां 2008 में हुए आतंकी हमले के पीड़ितों के प्रति अपनी एकजुटता जाहिर करेंगे।
गौरतलब है कि पाकिस्तानी आतंकवादियों ने साल 2008 में होटल में नरसंहार किया था।
विलियम (33) और उनकी पत्नी (34) 10 अप्रैल से भारत की अपनी प्रथम यात्रा शुरू करेंगे। वे आगरा स्थित ताजमहल का दीदार भी करेंगे। शाही दंपती ताज पैलेस होटल में एक रात बिताएंगे।
शाही दंपती होटल में एक बॉलीवुड कार्यक्रम में भी शरीक होंगे, जिसका उद्देश्य फुटपाथ के बच्चों के लिए धन जुटाना है।
गौरतलब है कि प्रिंसेस डायना साल 1992 में ताज महल देखने पहुंची थी।
पैलेस के प्रवक्ता ने बताया कि प्रिंस ऐसे स्थान की यात्रा करने में खुद को काफी भाग्यशाली महसूस कर रहे हैं जहां उनकी मां की यादें जिंदा हैं।
गौरतलब है कि पाकिस्तानी आतंकवादियों ने साल 2008 में होटल में नरसंहार किया था।
विलियम (33) और उनकी पत्नी (34) 10 अप्रैल से भारत की अपनी प्रथम यात्रा शुरू करेंगे। वे आगरा स्थित ताजमहल का दीदार भी करेंगे। शाही दंपती ताज पैलेस होटल में एक रात बिताएंगे।
शाही दंपती होटल में एक बॉलीवुड कार्यक्रम में भी शरीक होंगे, जिसका उद्देश्य फुटपाथ के बच्चों के लिए धन जुटाना है।
गौरतलब है कि प्रिंसेस डायना साल 1992 में ताज महल देखने पहुंची थी।
पैलेस के प्रवक्ता ने बताया कि प्रिंस ऐसे स्थान की यात्रा करने में खुद को काफी भाग्यशाली महसूस कर रहे हैं जहां उनकी मां की यादें जिंदा हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
केट मिडिलटन, प्रिंस विलियम, Duke And Duchess Of Cambridge, Taj Mahal, Kate Middleton, Price Williams