विज्ञापन
This Article is From Jan 20, 2020

शाही परिवार से अलग होने पर प्रिंस हैरी ने जताया दुख, कहा- ''इसके अलावा कोई और विक्लप नहीं था''

Prince Harry ने कहा कि उनके और मेगन के पास वास्तव में इसके अलावा कोई विकल्प नहीं था और उन्हें उम्मीद के सहारे आगे बढ़ना था. उन्होंने कहा, ''हम उम्मीद के सहारे आगे बढ़ रहे हैं.... यह कदम उठाने के लिए मुझे हिम्मत देने के लिए शुक्रिया.''

शाही परिवार से अलग होने पर प्रिंस हैरी ने जताया दुख, कहा- ''इसके अलावा कोई और विक्लप नहीं था''
शाही परिवार से अलग हो कर दुखी हैं Prince Harry.
लंदन:

प्रिंस हैरी (Prince Harry) ने शाही परिवार से अलग होने के औपचारिक समझौते पर हस्ताक्षर करने के बाद इस पूरे घटनाक्रम को लेकर दुख जाहिर करते हुए कहा कि उनके पास कोई और विकल्प नहीं बचा था. इस समझौते के तहत उन्हें और उनकी पत्नी मेगन मर्केल (Meghan Markle) को शाही उपाधि 'हिज रॉयल हाइनेस' और 'हर रॉयल हाईनेस' (एचआरएच) को छोड़ना होगा और अपने कर्तव्यों के निर्वहन के लिए वे सार्वजनिक कोष का इस्तेमाल भी नहीं कर पाएंगे. हैरी इस पूरे घटनाक्रम को लेकर दुखी भी हैं क्योंकि उन्हें चीजों के इस तरह अंजाम पर पहुंचने का अंदाजा नहीं था.

यह भी पढ़ें: Prince Harry, Meghan ने शाही परिवार से अलग होने के समझौते पर किए साइन

बीबीसी की खबर के अनुसार हैरी ने कहा कि वह और मेगन शादी के समय ''उत्साहित'', ''आशावान'' थे कि ''वे यहां अपनी सेवाएं दे पाएंगे''. इस ऐतिहासिक समझौते के बाद हैरी ने अपने पहले बयान में कहा, ''मैं उन कारणों की वजह से, बेहद दुखी हूं कि चीजें यहां पहुंच गईं.'' लंदन में एक कार्यक्रम के दौरान उन्होंने पत्रकारों से कहा, ''हमें उम्मीद थी कि हम महारानी, कॉमनवेल्थ और मेरे सैन्य संघ को सेवाएं देते रहेंगे, लेकिन बिना सार्वजनिक कोष... दुर्भाग्यवश, यह संभव नहीं है. मैंने यह जानते हुए इसे स्वीकार कर लिया कि इससे मैं जो हूं या जितना प्रतिबद्ध हूं यह नहीं बदलेगा.''

हैरी ने कहा कि उनके और मेगन के पास वास्तव में इसके अलावा कोई विकल्प नहीं था और उन्हें उम्मीद के सहारे आगे बढ़ना था. उन्होंने कहा, ''हम उम्मीद के सहारे आगे बढ़ रहे हैं.... यह कदम उठाने के लिए मुझे हिम्मत देने के लिए शुक्रिया.'' वहीं सीएनएन की खबर के अनुसार हैरी यह स्पष्ट करना चाहते थे कि वह और मेगन भाग नहीं रहे हैं. उन्होंने कहा, ''मैंने यहां जन्म लिया है और अपने देश और महारानी को अपनी सेवा देना गर्व की बात है.'' उन्होंने कहा, ''ब्रिटेन मेरा घर है और ऐसी जगह है जिससे मुझे प्यार है और यह कभी नहीं बदलेगा.''

यह भी पढ़ें: Prince Harry, Meghan का शाही परिवार के साथ हुआ समझौता, छोड़ेंगे वरिष्ठ सदस्यता

मेगन अपने आठ माह के बेटे आर्ची के साथ पहले से कनाडा में हैं और कुछ खबरों में कहा गया है कि वह लंबित शाही कार्यों के लिए कुछ समय के लिए ब्रिटेन लौट सकती हैं जब तक कि नया समझौता अमल में नहीं आ जाता. यह समझौता बसंत की किसी अनिर्दिष्ट तिथि को अमल में आएगा जो ब्रिटेन में मार्च के अंत में शुरु होता है. इस बीच, प्रिंस हैरी तब तक अपने शाही कर्तव्य निभाते रहेंगे. धीरे-धीरे वह स्थायी रूप से इन भूमिकाओं से पीछे हट जाएंगे, रॉयल मरीन्स के कैप्टन जनरल (ड्यूक ऑफ एडिनबर्ग द्वारा दिया गया पद) के तौर पर अपनी सैन्य भूमिकाओं को, आरएएफ होनिटन में ऑनररी एयर कमांडेंट और स्माल शिप्स एंड डाइविंग के कोमोडर इन चीफ जैसी सैन्य भूमिकाओं को छोड़ देंगे.

''मेक्गिट'' कहे जा रहे इस समझौते के तहत, दंपति अपनी उन भूमिकाओं को भी गंवा देंगे, जहां उन्हें राष्ट्रमंडल का युवा राजदूत बनाया गया था. हालांकि निजी धर्मार्थ कार्यों को पूरा करने के उनके कदम के तहत, वे महारानी के राष्ट्रमंडल न्यास के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष बने रह सकते हैं.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com